कार के बोनट पर अंडा हुआ फ़्राई

इमेज स्रोत, QUEENSLAND POLICE
ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में इतनी ज़्यादा गर्मी पड़ रही है कि एक पुलिस अधिकारी ने अपनी गाड़ी की बोनट पर अंडा फ़्राई कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड राज्य की पुलिस ने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर वीडियो डाला है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ये घटना ऑस्ट्रेलिया के सिंप्सन डेज़र्ट इलाक़े की है जहाँ काफ़ी गर्मी पड़ती है.
वहाँ के बर्ड्सविल शहर में आम तौर पर तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जाता है, मगर पिछले रविवार को ये 47 डिग्री से भी ऊपर चला गया.

इमेज स्रोत, AFP
कई जगह लगी आग
तेज़ गर्मी के कारण ऑस्ट्रेलिया के कई इलाक़ों में जंगलों में आग लगने की घटनाएँ हो रही हैं.
क्वींसलैंड के पड़ोसी राज्य न्यू साउथ वेल्स में भी दमकल विभाग का कहना है कि 80 से ज़्यादा जगहों पर आग लगी है.
अधिकारियों ने इस स्थिति को अभूतपूर्व और बेहद गंभीर बताया है मगर साथ ही कहा है कि ये बड़ी बात है कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है.













