ऑस्ट्रेलिया : दस सालों की असाधारण आग

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के जंगलों में लगी आग भयंकर आग लगी हुई है. इस आग की चपेट में आकर सैकड़ों घर नष्ट हो गये हैं.

हवा औऱ तापमान की असहजता के बावजूद दमकलकर्मी सिडनी के बाहरी इलाके में अब तक आग को बुझाने की कोशिश में लगे हैं.

अपने घर को बचाने की कोशिश में एख व्यक्ति की मौत हो गई है.

संवाददाताओं के मुताबिक जंगलों में आग लगना आस्ट्रेलिया में सामान्य बात है लेकिन इस साल यह आग हर साल के मुकाबले जल्दी लगना शुरु हो गई है, जिससे आग से आगे होने वाली समस्याओं की चिंता है.

असाधारण आग

द सिडनी हेराल्ड अखबार के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स के रूरल फायर सर्विस के उपायुक्त रोब रोजर्स ने कहा है, ''कि इससे पहले इतनी भयंकर आग एक दशक के दौरान नहीं देखी गई है औऱ खतरा बहुत ज्यादा है.''

गुरुवार की रात सैकड़ों निवासियों ने राहत शिविरों में बिताई, जबकि कई लोग ध्वस्त हो चुके आपने घरों को देखने के लिए वापस लौट गये.

बीबीसी संवाददाता जॉन डॉनिसन के मुताबिक, ''पूरे राज्य में लगभग 2000 फायर फाइटर विमान आग बुझाने में लगे हुए हैं, लेकिन अभी भी आग नियंत्रण से बाहर है. आग लगने की मुख्य वजह बेमौसम गर्म तापमान और तेज हवाओं को बताया गया है और अगले हफ्ते तापमान के और ज्यादा बढ़ने की आशंका है.''

सिडनी के पश्चिम में ब्लू माउंटेन के आसपास 70 किलोमीटर का इलाका आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक गुरुवार दोपहर को न्यू साउथ वेल्स के केंद्रीय तटीय क्षेत्र में मुनमोराह झील में अपने घर को बचाने की कोशिश में 63 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई.

राज्य के दमकल विभाग ने ट्व्टर पर लिखा कि, ''शुक्रवार को हमारी टीम आग से होने वाले नुकसान का आकलन करेगी.लेकिन हमारे अनुमान के मुताबुक सैकड़ों घर आग की चपेट में आने से ध्वस्त हो गये हैं.''

आग में अपना घर खो देने वाले एक स्थानीय निवासी रॉन फ्यूलर ने एबीसी न्यूज से कहा, ''हमने इससे पहले भी कई बार भयंकर आग देखी है लेकिन इस बार की आग असाधारण है.यह आग असाधारण गति से फैली, इसने पूरे इलाके को बहुत जल्दी अपनी चपेट में ले लिया, इसकी चपेट में आकर कुछ मकान नष्ट हो गये, जबकि कुछ बच गये.''

गुरुवार को सिडनी के आसमान को आग के धुंए औऱ राख ने पूरी तरह ढक रखा था.

सितम्बर में न्यू साउथ वेल्स में लगी आग के समय भी कई फायर फाइटर विमानों को नुकसान पहुँचा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>