अफ़ग़ानिस्तान में 6 रेड क्रॉस कर्मियों की हत्या

अफ़ग़ानिस्तान में आईसीआरसी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान में कई सालों से जारी युद्ध में आईसीआरसी राहत कार्य करती रही है.

अफ़ग़ानिस्तान में संदिग्ध इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (आईसीआरसी) के 6 कर्मियों की हत्या कर दी है.

अधिकारियों के मुताबिक़ ये घटना जोज़जान प्रांत में हुई है.

प्रांतीय गवर्नर के मुताबिक़ इन कर्मियों को कुश तेपा इलाक़े में गोली मारी गई.

गवर्नर के मुताबिक़ दो कर्मी लापता हैं. आशंका है कि इन्हें इस्लामिक स्टेट ने अग़वा किया है.

अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा है कि उसे नहीं पता कि हत्याओं के लिए कौन ज़िम्मेदार है.

संस्था ने अफ़ग़ानिस्तान में अपने कार्यों को अस्थायी तौर पर रोक दिया है.

अफ़ग़ानिस्तान में आईसीआरसी

इमेज स्रोत, ICRC

इमेज कैप्शन, आईसीआरसी तीन दशकों से अफ़ग़ानिस्तान के दूरस्थ इलाक़ों में स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है.

आईसीआरसी के अभियान निदेशक डोमिनिक स्टिलहार्ट ने कहा, "हमें समझने की ज़रूरत है कि हुआ क्या है."

2015 में अफ़ग़ानिस्तान में उपस्थिति दर्ज करने वाला चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट काबुल और पूर्वी इलाक़ों में हमलों की ज़िम्मेदारी ले चुका है.

हालांकि जोज़जान में हुए हमले की अभी किसी ने ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)