You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
डोनल्ड ट्रंप के विवादित फोन कॉल्स
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के बीच फोन कॉल काफी चर्चा में हैं लेकिन यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप के फोन कॉल चर्चा में रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के साथ फोन पर हुई 'खराब' बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा है कि विश्व नेताओं के साथ उनके फोन कॉल्स को लेकर अमरीकियों को चिंता नहीं करनी चाहिए.
लेकिन मैल्कम टर्नबुल के साथ टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत से उपजे विवाद ने एक बार फिर ट्रंप के पिछले फोन कॉल्स को चर्चा में ला दिया है. मैल्कम टर्नबुल के साथ यह बातचीत शरणार्थियों को अमरीका में फिर से बसाने को लेकर हुई थी. लेकिन ट्रंप ने फ़ोन बीच में ही काट दिया था.
विदेशी नेताओं के साथ ट्रंप की हुई अबतक की बातचीत में इसे सबसे ख़राब बताया जा रहा है. आइए एक नजर डालते हैं ट्रंप के फोन कॉल्स कब-कब सुर्खियों में आए.
भड़का चीन
चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने दिसंबर के पहले हफ्ते में ताइवान के राष्ट्रपति से बात की.
30 सालों के इतिहास में ये पहला मौका था जब किसी अमरीकी राष्ट्रपति ने ताइवानी नेतृत्व से सीधी बात की थी.
उनके इस फोन कॉल के बाद विश्लेषकों ने कहा कि इससे चीन-अमरीका संबंधों पर असर पड़ सकता है.
फिलीपींस
ट्रंप ने फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो द्वेर्ते से भी बात की.
रॉड्रिगो द्वेर्ते वही शख्स हैं पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर 'गाली गलौज' करने की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं.
पाकिस्तान
पाकिस्तान सरकार ने ट्रंप और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बातचीत का ब्योरा जारी किया था.
इसमें दावा किया गया कि ट्रंप ने शरीफ की तारीफ की और पाकिस्तानियों को बेहद अक्लमंद लोग बताया.
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद नवाज शरीफ ने बधाई देने के लिए ट्रंप को ये फोन किया था.
भारत में ट्रंप की इस तारीफ को दोनों देशों के संबंधों के संदर्भ में देखा गया.
अर्जेंटीना
अर्जेंटीना की मीडिया में एक रिपोर्ट आई कि ट्रंप ने राष्ट्रपति मॉरिसियो मैकरी को फोन करके ब्यूनस आयर्स में एक बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के लिए कथित तौर पर मदद मांगी.
हालांकि अर्जेंटीना के राष्ट्रपति कार्यालय और ट्रंप के ऑफिस ने इस रिपोर्ट से इनकार किया. लेकिन कुछ दिनों बाद ब्यूनस आयर्स में इस प्रोजेक्ट का शुरू हो गया. यह परियोजना कई सालों से रुकी हुई थी.
सीएनएन डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे वाले दिन ट्रंप ने नौ देशों के राष्ट्रपतियों से बात की थी. इनमें जापान, कनाडा, मेक्सिको, इसराइल और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के नेता थे.