You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ट्रंप के स्वागत में बजेगा 'जुम्मे की रात'
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
जब ट्रंप व्हाइट हाउस में 20 जनवरी को प्रवेश करेंगे तब इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड गाने की भी धूम मचने वाली है. इसमें सलमान खान का मशहूर गाना "जुम्मे की रात" भी बजने वाला है.
सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि 20 जनवरी को जुम्मा भी है.
मुंबई के नालासोपारा से आने वाले सुरेश मुकुंद के डांस ग्रुप ने 2015 में अमरीका में हुए विश्व हिप हॉप डांस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.
रेमो डिसूज़ा ने उनकी ज़िन्दगी से प्रेरित होकर एबीसीडी 2 फ़िल्म भी बनाई थी. अब सुरेश मुकुंद ने अपने डांस हुनर से राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत के लिए बॉलीवुड डांस नंबर तैयार किया है.
बॉलीवुड के डांस नंबर तैयार करने वाले कोरियोग्राफर सुरेश मुकुंद ने बीबीसी हिंदी से ख़ास बातचीत की.
करीब सात मिनट के ख़ास बॉलीवुड एक्ट में पांच गाने हैं. इसमें शामिल है मीका सिंह का गाया सलमान खान का मशहूर गाना 'जुम्मे की रात', रणवीर सिंह का बाजीराव मस्तानी फ़िल्म का 'मल्हारी' गाना, कटरीना कैफ का पिछले साल का हिट गाना 'काला चश्मा', स्लमडॉग मिलेनियर का 'जय हो़' गाना, पंजाबी गाना 'मुंडिया तू बच के रही' और तेलुगू गाना 'टॉप लेसी पोड़ी' शामिल है.
सुपरमॉडल और 2010 में मिस इंडिया रह चुकीं मनस्वी मंगाई बॉलीवुड डांस एक्ट को लीड करेंगी. इस बॉलीवुड डांस में मनस्वी मंगाई का साथ 30 अमरीकी भारतीय देंगे जो इन गानों के मशहूर स्टेप करते नज़र आएंगे.
गानों पर टिप्पणी करते हुए सुरेश मुकुंद आगे कहते हैं, "हमें भारत की अलग-अलग संस्कृति बॉलीवुड के ज़रिए दिखानी थी."
मनस्वी मंगाई द्वारा मिला ये बॉलीवुड एक्ट को कोरियोग्राफ सुरेश के साथ डांस इंडिया डांस से मशहूर हुए सलमान यूसुफ ख़ान करने वाले थे पर झलक दिखला जा कर फिनाले के कारण अकेले सुरेश मुकुंद ने बॉलीवुड डांस सिखाने की बागडोर संभाली.
इतने बड़े अवसर से उत्साहित सुरेश मुकुंद कहते है, "मुझे बहुत ख़ुशी है कि पहली बार बॉलीवुड डांस यहाँ हो रहा है और भारत से मुझे पहला मौका मिला कि मैं कोरियोग्राफ करूं. हर पहली चीज़ लोग लंबे समय तक याद रखते हैं और मुझे यकीन है इसके बाद और बड़े अवसर मिलेंगे."
राष्ट्रपति ट्रंप बॉलीवुड के लटके झटके से कितना ख़ुश होंगे ये तो 20 जनवरी को ही पता चलेगा.