एक स्कॉलर से रेपिस्ट बनने वाले कॉमरेड बाला

पिछले साल अरविंदन बालाकृष्णन को यौन हमले, रेप और अवैध रूप से बंदी बनाने के मामले में 23 साल के लिए जेल में बंद कर दिया गया. शुक्रवार की रात बीबीसी ने अरविंदन की क्रूरता पर एक डॉक्यूमेंट्री जारी कर अत्याचार की तहों को खोला है.
अरविंदन अपने अनुयायियों को माओ के मत के आधार पर शिक्षित करने का दावा करते थे. आज की तारीख़ में अरविंदन की उम्र 76 साल हो रही है. उन्होंने अपनी बेटी को भी ग़ुलाम बनाकर रखा था.
बालकृष्णन की बेटी ने इस पूरे मामले में सनसनीखेज़ चीज़ों को सामने रखा है. 33 साल की केटी ने अपने पिता और ख़ुद के जीवन के बारे में परेशान करने वाली बातें बताई हैं. केटी को नहीं बताया गया था अरविंदन उसके पिता हैं. केटी को अपनी मां सियान के बारे में भी नहीं पता था.
दक्षिणी लंदन के एक फ्लैट से अक्तूबर 2013 में तीन महिलाओं को मुक्त कराया गया था. इन सभी को 30 सालों से ज़्यादा वक़्त तक बंदी बनाकर रखा गया था.

ठीक 11:15 बजे ब्रिक्स्टन के काउंसिल फ़्लैट का मुख्य दरवाज़ा खुला था. इसके बाद दो महिलाओं ने एक शांत आवासीय सड़क पर क़दम रखा. युवती रोज़ी की चाल काफ़ी तकलीफ़देह लग रही थी. वह किसी तरह से चल पा रही थीं. उन्होंने अपने जीवन के 30 साल क़ैद में गुज़ारे थे. अभी रोज़ी बीमार हैं और उन्हें इलाज की ज़रूरत है.
रोज़ी को कभी अकेले बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. उनसे कह दिया गया था कि यदि उन्होंने भागने की कोशिश की तो वह ज़िंदा नहीं रहेंगी. उन्हें चिंता थी कि वो अपनी बीमारी से बच नहीं सकती हैं.
25 अक्तूबर, 2013 को रोज़ी और एक महिला जोजी को छिपकर निकलने में कामयाबी मिली.
मानव तस्करी, ग़ुलामी और प्रताड़ना के शिकार हुए लोगों को मदद करने वाले एक संगठन के सदस्य इंतज़ार कर रहे थे. ये पुलिस के साथ थे और इन्होंने ही इन महिलाओं को निकालने की योजना बनाई थी.

जल्दी ही साफ़ हो गया कि रोज़ी और 57 साल की जोजी ही केवल फ़्लैट में नहीं रह रही थीं. यहां और भी महिलाएं थीं. जब पुलिस ऑफ़िसर वापस आए तो उनकी मुलाकात मलेशिया की 69 साल की एक महिला आइशा से हुई. पहले वह वहां से नहीं निकलना चाहती थीं, लेकिन बातचीत के बाद उन्होंने अपना दिमाग़ बदल लिया.
आने वाले हफ़्तों में साफ हो गया कि उनकी ज़िंदगी कितनी डरावनी थी. ये तीनों महिलाएं काफी डरी हुई थीं. ये अक्सर एक शक्तिशाली ताकत जैकी की बात करती थीं. ऐसा माना जा रहा है कि यह प्रतिशोध की कहानी है. इन्हें बिजली के तार से सताया गया. ऐसा लगता था कि इस यंत्र से पूरे घर को उड़ाने की तैयारी थी.
अपनी ज़िंदगी की सारी चीज़ें खुलकर सामने आने के साथ रोज़ी का आत्मविश्वास बढ़ता गया.
पहले रोज़ी ने अपना नाम बदलने का फ़ैसला किया. उन्होंने अपना नाम मशहूर गीतकार केटी पेरी से प्रेरित होकर अपना नाम केटी रख लिया. रोज़ी पेरी के रोर गाने से बहुत प्रभावित थीं. यहा गाना महिलाओं की मुश्किल जिंदगी को लेकर है. केटी की भी अपनी कहानी है और उन्होंने तमाम मुश्किलों का साहस के साथ सामना किया था.
ब्रिक्स्टन का यह घर अरविंदन बालाकृष्णन की तरफ से संचालित हो रहा था. उन्हें कॉमरेड बाला या एबी के नाम से जाना जाता था. कॉमरेड बाला के साथ अपने जीवन की व्याख्या करते हुए केटी ने बताया कि वह अपने कॉमरेडों पर पूरा नियंत्रण कैसे रखते थे.

कॉमरेड बाला कहते थे कि वह भगवान हैं. दुनिया पर उनका राज है. वह अमर हैं. वह सभी के नेता हैं और सारे लोग आज्ञा पालन करने के लिए हैं. वह दावा करते थे कि उनके पास सभी तरह की शक्तिशाली मशीन है. उसे वह जैकी, अल्लाह, क्रिस्ट और कृष्ण कहते थे. जैकी के बारे में कहा जाता है कि वह चीनियों का बनाया एक अदृश्य सैटलाइट कंप्यूटर था.
कॉमरेड बाला दावा करते थे कि वह जैकी की मदद से पूरी दुनिया को उस फ्लैट के भीतर से नियंत्रण में कर सकते हैं. वह दुनिया में घटने वाली सभी घटनाओं जैसे, युद्ध और आपदाओं की जिम्मेदारी ख़ुद लेते थे. वह कहते थे कि उन्होंने ये सब कराया है.
1995 में एक दिन पिज़्ज़ा पहुंचाने वाले ने ग़लती से उनके दरवाज़े की घंटी बजा दी. केटी ने बताया कि बाला ने पिज़्ज़ा पहुंचाने वाले के बारे में कहा, ''वह ब्रिटिश फासिस्ट स्टेट था जो उन्हें बिना ऑर्डर किए पिज़्ज़ा लाकर उकसाने की कोशिश कर रहा था. उसने घंटी बजाकर एक अहम राजनीतिक काम में बाधा डाली.''
उसके ठीक एक दिन बाद जापान में बड़ा भूकंप आया. इसके बाद बाद उन्होंने कहा, ''उसी दिन फासीवादी स्टेट ने भगवान के दरवाज़े को खटखटाया और इसके बदले बड़ा भूकंप आया.'' दुनिया में कहीं भी कुछ होता तो वह कहते थे कि यह उनके प्रभाव के कारण हुआ है.
आइशा ने कहा, ''कुछ भी अलगाव में घटित नहीं होता है. सभी चीज़ का एक सिलसिला होता है. हम सब कुछ समझते थे लेकिन मजबूरी में स्वीकार करना पड़ता था. बालाकृष्णन अपने अनुयायियों से कहते थे, ''देखो, यह अख़बार है. इसमें इस लेख को देखो. यह मेरे ऊपर लिखा गया है.'' फिर वह पूछते थे कि कौन किसके लिए आ रहा है- इसके जवाब में सारे लोग कहते थे कि सब आपके लिए आ रहे हैं.

जब केटी बच्ची थीं तो कॉमरेड बाला ने सज़ा के तौर पर उन्हें बाहर कर दरवाज़ा बंद कर दिया था. इसके बाद केटी में डर घर कर गया. केटी को लगने लगा कि वह मरने के लिए हैं. उन्हें लगता था कि अब वह जिंदा क्यों हैं. रोज का जीवन काफ़ी मुश्किल था.
कॉमरेडों को जल्दी उठकर काम करना होता था. इसके बाद खाना बनाकर बालाकृष्णन को देना होता था. हर दिन सुबह कॉमरेड बाला का प्रवचन खड़े होकर अटेंशन अवस्था में सुनना होता था. कई बार ऐसा तीन घंटों तक करना होता था. यदि कोई बैठ जाता तो उसे सज़ा मिलती थी.
बालकृष्णन का मानना था कि सिस्टम मार्क्स, लेनिन और माओ के मत के हिसाब से हो. यह समूह कम्युनिस्ट क्रांति लाकर नई दुनिया बनाना चाहता था. कॉमरेड बाला दावा करते थे कि चांद पर इंसान का पहुंचना और परमाणु बम का विस्फोट उनके जन्म से 150 साल पहले हो चुका था.

वह कहते थे कि सब कुछ का संबंध उनसे है. वह कहते थे कि उनके हिसाब से जो जीवन जिएगा, वह उन्हीं की तरह अमर हो जाएगा. वह किसी डेंटिस्ट के पास नहीं जाना चाहते थे. उनका कहना था कि जब आप 100 साल के हो जाएंगे तो दांत खुद ही गिर जाएंगे.
आइशा और केटी ने बताया कि वे रोज मार खाती थीं. आइशा ने कहा कि उनके पास बाहर निकलने का कोई विकल्प नहीं था. उन्होंने कहा, ''परिवार से संपर्क ख़त्म हो गया था और कोई पैसा नहीं था.'' केटी का जन्म 1983 में हुआ था.
उनकी मां सियान डेविस समाज सेवा में थीं. 80 के दशक में कॉमरेड बाला से उनके शारीरिक संबंध शुरू हो गए थे. सियान कॉमरेड बाला से गर्भवती हुईं और उन्होंने अपने बच्चे काम नाम प्रेम माओपिंदुज़ी रखा. प्रेम हिन्दी का शब्द था और माओपिंदुज़ी का मतलब क्रांति से था.

इमेज स्रोत, Empics
बालकृष्णन का बचपन एशिया में बीता था. उनका जन्म 1940 में भारत में हुआ था. आठ साल की उम्र में वह अपने परिवार के साथ सिंगापुर चले गए थे. 1963 में वह ब्रिटिश काउंसिल की स्कॉलरशिप पर ब्रिटेन में लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स पहुंचे.
स्टूडेंट रहने के दौरान वह लेफ्ट विचारधारा में रम गए और उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी. 1974 में इन्होंने एक संस्था बनाई. इस संस्था का नारा था चीन के चेयरमैन हमारे चेयरमैन और चीन की राह मेरी राह. 1976 में यह संगठन ब्रिक्स्टन शिफ्ट हो गया. इस ग्रुप के साथ आइशा 24 साल की उम्र में जुड़ी थीं.
सियान के पिता ने आत्महत्या कर ली थी. बालाकृष्णन इसके लिए सियान को ही जिम्मेदार ठहराते थे. 1996 में सियान की मानसिक स्थिति बिगड़ गई. वह बाथरूम की खिड़की से दूसरे तले से नीचे गिर गईं. इसे आत्महत्या की कोशिश के रूप में देखा गया. केटी ने कहा कि सियान ख़ुद को शैतान बताती थीं. केटी ने बताया कि एक रात सियान ख़ुद को चाकू मार आत्महत्या की कोशिश कर रही थीं.

2005 तक केटी की हालत बहुत बदतर हो गई थी. 22 साल की उम्र तक केटी घर में ही बंद रहीं. केटी ने उस फ्लैट से फरार होना का फ़ैसला किया. केटी बैग पैक कर निकल गईं. उन्होंने रास्ते गुज़रते हुए लोगों से मदद की मांग की लेकिन लोगों ने पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा. उन्हें बाहर निकलकर लोगों को हालात समझाने में काफ़ी दिक्कत हुई.
बालकृष्णन को 2015 में क़ानून कटघरे में खड़ा किया गया. उन पर यौन अपराध और बेटी को क़ैद रखने का आरोप तय हुआ. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि बाला दो महिलाओं के साथ यौन प्रताड़ना को अंज़ाम देते थे. ऐसा सालों जारी रहा. एक महिला ने कोर्ट में कहा कि वह रेप करते थे और मारते थे.
इस महिला ने बताया कि मारपीट और रेप के कारण उन्होंने 13 साल बाद बाला के ग्रुप को छोड़ दिया था. दूसरी महिला मलेशिया की नर्स थीं और उनके साथ भी बाला रेप करते थे. जनवरी 2016 में बाला को रेप, यौन हमला, बाल शोषण और ग़लत तरीके से बेटी को क़ैदी बनाने के मामले में दोषी ठहराया गया. इसके बावजूद इनकी तंजानियाई पत्नी चंद्रा और जोजी बाला के साथ खड़ी रहीं. उन्होंने कहा कि बाला निर्दोष हैं और उन्हें फांसीवादी ब्रिटिश स्टेट ने फंसाया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












