माइकल जैक्सन की बेटी का सनसनीखेज़ इल्ज़ाम

इमेज स्रोत, Getty Images
पॉप म्यूज़िक की जानी-पहचानी शख़्सियत माइकल जैक्सन भले इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ी ख़बरें आना जारी है.
वो जब थे, तो भी ख़बरों में छाए रहते थे और गुज़रने के बाद भी दुनिया के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले मृतक सेलेब्रिटी में शुमार हुए.
लेकिन अब उनकी मौत से जुड़ी ऐसी ख़बर आई है, जो लोगों को हैरान कर सकती है.
माइकल जैक्सन की इकलौती बेटी पेरिस के मुताबिक उन्हें लगता है कि उनके पिता की हत्या की गई थी.
पेरिस ने रॉलिंग स्टोन को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस बात का पूरा यक़ीन है कि साल 2009 में माइकल जैक्सन की मौत 'साज़िश' के तहत हुई.

इमेज स्रोत, Getty Images
पेनकिलर दवाओं के ओवरडोज़ की वजह से पॉप के सुपरस्टार जैक्सन को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी मौत हो गई.
लेकिन पेरिस को लगता है कि ये मामला इतना सीधा नहीं है. उन्होंने कहा, ''वो ऐसे संकेत दिया करते थे कि कुछ लोग उनके पीछे हैं.''
उन्होंने कहा, ''और कई बार वे ऐसा कहते थे कि वो लोग मुझे एक दिन मार डालेंगे.''
ये पूछने पर कि क्या आपको लगता है कि आपके पिता की हत्या की गई थी, पेरिस ने कहा, ''बिलकुल. क्योंकि ये साफ़ ज़ाहिर है. सारी चीज़ें इसकी तरफ़ ही इशारा करती है. ये एक तरह से साज़िश की कहानी लगती है...लेकिन सभी असल प्रशंसक और परिवार के लोग जानते हैं.''
उन्होंने ये भी कहा कि कई लोग चाहते थे कि उनके पिता की मौत हो जाए और वो उन्हें कठघरे तक लाने के लिए पूरी कोशिश कर रही थीं.












