ब्राज़ील: जेल में हिंसा, 26 क़ैदियों की मौत

इमेज स्रोत, AFP
लातिन अमरीकी देश ब्राज़ील की एक जेल में हुई ताज़ा हिंसा में 26 क़ैदियों की मौत हो गई है.
रक्षा मंत्री राउल जंगमैन के मुताबिक़ 'राष्ट्रीय आपातकाल' के हालात पैदा हो गए हैं और सरकार ने 1,000 सैनिक वहां भेजे हैं.
अलकाकज़ जेल में क़ैदियों के विरोधी गुटों के बीच हुई मारपीट में जमकर पत्थरबाज़ी हुई. पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और रबड़ की गोलियां दागी.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्राज़ील की जेलों में हाल के दिनों में मारपीट की कई घटनाएं हुई हैं. फ़ोला डी साओ पालो अख़बार के मुताबिक़ इस साल जेलों में हुई हिंसक वारदातों में अब तक 134 लोग मारे गए हैं.
ये हिंसक वारदात उन जेलों में हुई हैं, जहां काफ़ी बड़ी तादाद में क़ैदी रखे गए हैं.
ये झड़पें साओ पालो के ड्रग गैंग फ़र्स्ट कैपिटल कमांड और रियो डी जनेरो के ड्रग गैंग रेड कमांड के लोगों के बीच हुई हैं.












