यमन में आत्मघाती हमला, 45 की मौत

इमेज स्रोत, AFP
दक्षिणी यमन में सेना के एक कैंप में हुए आत्मघाती हमले में 45 सैनिकों की मौत हो गई है और 50 से ज़्यादा घायल हो गए हैं. इस्लामिक स्टेट ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
अधिकारियों के मुताबिक़ हमला अदन शहर में स्थित सेना के एक कैंप पर हुआ.
देखें: जंग के बीच खाने को तरसता यमन
एक बैरक में जब सैनिक अपना वेतन लेने के लिए जमा हुए तभी आत्मघाती हमलावर ने ख़ुद को कमर पर बंधे विस्फ़ोटक से उड़ा लिया.
अदन पर अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त यमन की सरकार का नियंत्रण है.
इससे पहले इसी साल अगस्त में भी यमन में हुए एक हमले में 60 लोगों की मौत हो गई थी. तब भी हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी.
मार्च 2015 से निर्वासित राष्ट्रपति मंसूर हादी के समर्थन वाली फ़ौज की हूती विद्रोहियों से लड़ाई जारी है. सऊदी गठबंधन सेनाएं भी इस लड़ाई में मंसूर हादी की मदद कर रही हैं और ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को हटाने में जुटी हैं.
यमन के दक्षिणी इलाके में इस लड़ाई का फ़ायदा उठाकर कई जगहों पर इस्लामिक स्टेट और अल क़ायदा जैसे जिहादी संगठनों ने कब्ज़ा कर लिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













