पाकिस्तान में 40 यात्रियों के साथ विमान क्रैश

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान पीके-661 देश के उत्तर में हवेलियां के नज़दीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
बीबीसी हिंदी से बात करते हुए एयरलाइंस के प्रवक्ता दानियाल गिलानी ने बताया कि विमान में 40 यात्री और पांच चालक दल के सदस्य सवार थे.
गिलानी के मुताबिक़ विमान 3.40 मिनट पर चितराल से इस्लामाबाद के लिए उड़ा था मगर 4.15 के आसपास उसका रडार से संपर्क टूट गया.
एयरलाइन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि विमान पीके-661, ''चितराल से इस्लामाबाद जा रहा था जब इस विमान का कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया.''
नागरिक विमानन सीएए के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि अभी तक इस विमान का मलबा नहीं मिला है.
इस विमान पर पहले भी 'सेफ्टी फेलेयर' के आरोप लगते रहे हैं.
साल 2006 में पीआईए के विमान का बड़ा हादसा हुआ था जिसमें 44 लोग मारे गए थे.
यूरोपीय संघ ने साल 2007 में पीआईए विमानों की यूरोप में उड़ान पर रोक लगा दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












