आप विधायक पर छेड़खानी का केस, पद छोड़े

 अमानतुल्ला ख़ान

इमेज स्रोत, Amanatullah Khan Twitter

दिल्ली के ओखला से विधायक और आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह ख़ान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है.

दिल्ली पुलिस के डीसीपी-साउथ ईस्ट ने विधायक के ख़िलाफ़ छेड़खानी का केस दर्ज होने की पुष्टि की है.

पुलिस के अनुसार अमानतुल्लाह के ख़िलाफ़ उन्हीं की एक महिला रिश्तेदार ने जामिया नगर थाने में छेड़छाड़ की शिकायत की जिसके बाद पुलिस से शनिवार दोपहर उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अमानतुल्लाह ने 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिख कर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है.

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, AP

अमानतुल्लाह ने लिखा है कि उन्होंने तन-मन से लोगों की सेवा की है, लेकिन उनके परिवार को तरह-तरह के झूठे आरोप लगा कर फंसाया जा रहा है. उन्होंने लिखा है कि वे जनता को सफ़ाई देते-देते थक गए हैं.

अमानतुल्लाह ने दिल्ली वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया है.

इसी साल जुलाई में एक महिला ने अमानतुल्लाह के ख़िलाफ़ <link type="page"><caption> धमकी देने का आरोप</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/07/160724_aap_mla_amanatullah_khan_arrested_md" platform="highweb"/></link> लगाया था जिसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार में लिया था.

पार्टी ने इसका विरोध किया था और कहा था कि उन्हें "झूठे मामले में गिरफ़्तार किया गया है". बाद में उन्हें ज़मानत मिली और जेल से रिहा हुए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)