नैतिकता और अपराध पर बहस

    • Author, सलमान रावी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

एक कथित सीडी के टीवी चैनलों पर दिखाए जाने के बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने महिला और बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को मंत्रिमंडल से हटा दिया है.

इमेज स्रोत, twitter

सीडी में मंत्री को किसी 'महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति' में दिखाया गया है जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक हलक़ों में ख़ासा भूचाल सा आ गया है.

ख़ुद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें सीडी मिली है और उनकी पार्टी आम जीवन में नैतिकता पारदर्शिता और ईमानदारी के लिए समर्पित है.

उनका कहना था कि वो अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, EPA

वहीं बीबीसी से बात करते हुए आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया इकाई को देखने वाले अंकित लाल का कहना था कि यह आम आदमी पार्टी ही है जो अपने मंत्री पर फ़ौरन कार्रवाई भी कर सकती है जबकि दूसरे राजनीतिक दलों में इतनी हिम्मत नहीं है.

उनका कहना था, "कुछ चैनल झूठा प्रचार कर रहे हैं कि हमारे पास सीडी 15 दिनों से थी. जबकि जैसे ही एक टीवी चैनल ने सीडी दिखानी शुरू की संदीप कुमार को हटा दिया गया."

मामला कथित तौर पर 'सेक्स स्कैण्डल' से जुड़ा बताया जाता है मगर सोशल मीडिया पर लोगों में इसको लेकर वाक्य युद्ध छिड़ा हुआ है.

कुछ का कहना है की 'अनैतिकता और अपराध में फ़र्क़ होता है'.

इमेज स्रोत, twitter

पत्रकार सबा नक़वी ने अपने ट्वीट में सवाल किया कि मंत्री को जिस महिला के साथ दिखाया गया है क्या वो सबकुछ उसकी सहमती से हो रहा था?"

पत्रकार शिवम् विज पूछते हैं, ''इस कथित सेक्स स्कैण्डल को लेकर इतना हंगामा क्यों हो रहा है जबकी किसी ने कोई शिकायत नहीं की है."

उनका कहना है कि जिस चैनल ने यह सीडी दिखाई उसे यह किसी गुमनाम व्यक्ति ने भेजा था.

उनका यह भी कहना है कि चैनल ने यह भी स्पष्ट किया कि वो इस सीडी की सत्यता को भी प्रमाणित नहीं कर पाए हैं. वो कहते हैं, "जब सत्यता प्रमाणित नहीं तो फिर सीडी दिखाई क्यों?"

इमेज स्रोत, twitter

जिस तरह मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने संदीप कुमार को मंत्रिमंडल से हटाया उसको लेकर भी शिवम विज़ सवाल करते हैं.

उनका कहना था, "अरविन्द केजरीवाल का ट्वीट आया, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बयान आया. मगर किसी ने भी यह नहीं बताया कि मंत्री का अपराध क्या है?"

वर्ष 2015 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सुल्तानपुर माजरा से विधायक संदीप कुमार ने सबको तब चौंका दिया जब उन्होंने कहा कि वो अपनी पत्नी के हर रोज़ सुबह पैर छूकर निकलते हैं.

इमेज स्रोत, AP

संदीप कुमार आम आदमी पार्टी के तीसरे ऐसे मंत्री हैं जिन्हे मंत्रीमंडल से बर्ख़ास्त किया गया है.

इससे पहले असीम ख़ान और जीतेन्द्र तोमर को भी मंत्रिमंडल से हटाया जा चुका है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)