मुकेश अंबानी ने बताया मोदी क्यों हैं विज्ञापन में

पिछले सप्ताह मुफ़्त में कॉल की सुविधा देने की घोषणा के बाद से ही रिलायंस जियो चर्चा में है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि रिलायंस जियो पर सिर्फ़ डेटा के लिए पैसे लिए जाएँगे.
जियो की इस घोषणा से छिड़े प्राइस वॉर के बीच एक और विवाद खड़ा हुआ और वो था रिलायंस जियो का विज्ञापन, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखते हैं.
इस विज्ञापन को लेकर काफ़ी हंगामा भी हुआ और कई राजनीतिक दलों ने इस पर सवाल भी खड़े किए.

इमेज स्रोत, PTI
अब मुकेश अंबानी ने इस विज्ञापन पर अपना पक्ष रखा है. अंग्रेज़ी अख़बार इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने कहा कि इस मामले पर विवाद बेमानी है.
मुकेश अंबानी ने कहा, "इस विवाद का कोई आधार नहीं है. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. वे जितना आपके प्रधानमंत्री हैं, उतना ही मेरे प्रधानमंत्री हैं."
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया का विजन सामने रखा है, जिससे वे काफ़ी प्रभावित हैं.
मुकेश अंबानी ने कहा, "हम अपनी सेवा भारत के नेता, भारत और 1.2 अरब भारतीयों को समर्पित कर रहे हैं."
उन्होंने कहा कि इसमें कोई राजनीति नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












