'वाड्रा के साथ हुए जमीन सौदे में अनियमितता हुई'

इमेज स्रोत, AFP
जस्टिस एसएन ढींगरा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस शासन के दौरान रॉबर्ट वाड्रा के साथ किए गए जमीन सौदे में अनियमितता हुई है.
चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने अनियमितता की पुष्टि की.
उन्होंने कहा, "यदि जमीन सौदे में गड़बड़ी नहीं हुई होती तो मेरी रिपोर्ट एक पन्ने की होती."
बुधवार को ज़मीन सौदे को लेकर जस्टिस ढींगरा ने 182 पन्नों की रिपोर्ट हरियाणा के मुख्यमंत्री को सौंप दी.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जस्टिस ढींगरा की रिपोर्ट सावर्जनिक करने की मांग की है.
उन्होंने आरोप लगाया, ''इस जांच का मुख्य मकसद तथ्यों की निष्पक्षता से पड़ताल करने की बजाए बदनाम और षडयंत्र करना था. इस रिपोर्ट को सौंपने से पहले ही इसके भाग मीडिया को लीक कर दिए गए हैं.''
एसएन ढींगरा की अध्यक्षता में गठित एक सदस्यीय जांच टीम रॉबर्ट वाड्रा समेत गुड़गांव में अन्य जमीन सौदों में हुए कथित घोटाले की जांच कर रही थी.

इमेज स्रोत, AP
ढींगरा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उनकी 182 पन्ने की रिपोर्ट के दो भाग है- पहले में निष्कर्ष है और दूसरे में साक्ष्य.
उन्होंने कहा, "मैंंने रिपोर्ट में हर जवाबदेह का नाम बताया है. फिर चाहे वो व्यक्ति प्राइवेट हो सरकार का हो. मैंने उनकी भूमिका भी बताई है."
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ़ को फ़ायदा पहुंचाने का आरोप है.
रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ़ सभी आरोपों से इनकार करते रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












