वीवीआईपी लिस्ट से बाहर राबर्ट वाड्रा

राबर्ट वाड्रा

इमेज स्रोत, Getty

भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद, राबर्ट वाड्रा का नाम वीवीआईपी (अति विशिष्ट अतिथि) सूची से हटा दिया है.

इस फ़ैसले पर वाड्रा ने ख़ुशी जताते हुए फ़ेसबुक पर टिप्पणी की है ''<link type="page"><caption> मुझे ख़ुशी है</caption><url href="https://www.facebook.com/robert.vadra1?fref=ts" platform="highweb"/></link> कि मेरा नाम अब वीवीआईपी लिस्ट में नहीं रहेगा. मुझे लगता है कि अब यह मुद्दा दोबारा नहीं उठेगा और मेरे ख़िलाफ़ इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.''

सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ राबर्ट वाड्रा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ राबर्ट वाड्रा

इससे पहले 11 सितम्बर को वाड्रा ने लिखा था कि मुझे उम्मीद है कि ''अधिकारी भी समझ सकेंगे कि मैं एक आम आदमी हूं, न कि वीवीआईपी. शायद मुझे ख़ुद एयरपोर्ट जा कर अपना नाम सूची से मिटाना पड़ेगा.''

डाकटिकट पर नहीं रहेंगे राजीव, इंदिरा

राजीव गांधी

इमेज स्रोत, AP

इस बीच, सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में भारतीय डाक विभाग ने कहा है कि दिसम्बर 2008 में जारी किए गए राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के चित्र वाले डाकटिकट बंद कर दिए गए हैं.

यह आरटीआई अख़बार इंडियन एक्सप्रेस की तरफ से डाली गई थी जिसके जवाब में भारतीय डाक विभाग ने कहा है कि जुलाई 2015 के बाद से 5 रुपये वाले डाकटिकट जारी नहीं किए जा रहे हैं.

इंदिरा गांधी

इमेज स्रोत, Getty

देश में चलने वाले 5 रुपये के डाक टिकटों पर केवल राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के चित्र होते हैं.

विभाग दीनदयाल उपाध्याय, जयरप्रकाश नारायण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और राम मनोहर लोहिया के नाम पर डाकटिकट जारी करने के बारे में विचार कर रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>