'सियासी फ़ायदे के लिए मेरा इस्तेमाल हो रहा'

रॉबर्ट वाड्रा

इमेज स्रोत, Getty

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि उनका हमेशा राजनीतिक फ़ायदे के लिए इस्तेमाल होता रहेगा.

फ़ेसबुक पर वाड्रा ने एक पोस्ट के ज़रिए केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

वाड्रा के ख़िलाफ़ हरियाणा और राजस्थान की भाजपा सरकारों ने जाँच बिठाई है. उनके ख़िलाफ़ ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से ज़मीन हथियाने के आरोप हैं.

वाड्रा ने लिखा, "लगभग एक दशक से सरकारें मुझ पर झूठे और निराधार आरोप लगाती आ रही हैं!"

वाड्रा ने आगे लिखा है, "वे बिना सबूतों के कुछ भी साबित नहीं कर सकते और साबित करने के लिए कुछ भी नहीं है... मैं जानता हूँ, मैं हमेशा राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया जाता रहूँगा. लेकिन मैं ऐसे समय में सच्चाई के साथ सर ऊंचा करके चलूँगा, यही मेरे लिए बनाई गई गलत धारणाओं पर मुझे जीत दिलाएगा."

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रायड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> से यहां जुड़ें.)