'रघु भी, राम भी, फिर भी दूसरा कार्यकाल नहीं'

रघुराम राजन

इमेज स्रोत, AFP

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने अपने सहकर्मियों को लिखे सार्वजनिक पत्र में कहा है कि वो सितंबर में अपना कार्यकाल समाप्त होने पर फिर से पढ़ाने की तरफ़ लौट जाएंगे.

राजन ने कहा है कि वो आरबीआई के गवर्नर के तौर पर दूसरा कार्यकाल नहीं लेंगे.

इस एलान के बाद से ही #RaghuramRajan ट्विटर पर शीर्ष पर ट्रेंड कर रहा है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट किया, "रघुराम राजन के बाद कौन? सध्वी निरंजन, योगी आदित्यनाथ, गिरिराज सिंह, संगीत सोम. या माल्या या ललित मोदी. अब हमें बीजेपी की पसंद पता चल गई है."

प्रीतीश नंद्री ने ट्वीट किया, "रघुराम राजन के जाने से दुखी हूं. वास्तव में हममें योग्य और अच्छे लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है. हम इसी लायक हैं कि हम पर मामूली लोग थोप दिए जाएं. "

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी

इमेज स्रोत, bbc

इमेज कैप्शन, सुब्रमण्यम स्वामी रघुराम राजन का विरोध करते रहे हैं.

पत्रकार ज़ाका जैकब ने ट्वीट किया, "मुबारक हो स्वामी आप जीत गए. देश हार गया."

वहीं रमेश श्रीवत्स ने लिखा, "रघुराम राजन ने दूसरा कार्यकाल लेने से इनकार किया. अब एफ़टीआईआई के निदेशक गजेंद्र चौहान और निफ़्ट के निदेशक चेतन चौहान को तय करने दो कि आरबीआई का मुखिया कौन हो."

कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया, "अर्जुन रामपाल आरबीआई के गवर्नर हो सकते हैं. जहां तक नियुक्ति का सवाल है, इस सरकार में असंभव भी संभव है."

वरिष्ठ पत्रकार संजय पुगालिया ने ट्वीट किया, "रघुराम राजन ने एक बड़ी गलती की. नेताओं को ख़ूब नसीहतें दी और उन्होंने महंगाई और क़र्ज़ प्रबंधन पर सरकार का विरोध किया. नेताओं को ये सुनना अच्छा नहीं लगता कि कोई उनसे बेहतर काम कर सकता है."

पत्रकार राणा अयूब ने लिखा, "हम ऐसे समय में रह रहे हैं जब विरोध के बावजूद गजेंद्र चौहान एफ़टीआईआई में बने रहते हैं और रघुराम राजन को सर्वश्रेष्ठ में से एक होने के बावजूद आरबीआई से जाना पड़ता है."

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता संजय झा ने लिखा, "कठोर सच ये है कि मोदी सरकार के नियुक्त हिट मैन ने वैश्विक पहचान वाले सम्मानित रघुरमन राजन पर हमला किया. उन्होंने उन्हें ज़बरदस्ती बाहर किया है."

रघुराम राजन

इमेज स्रोत, Reuters

ठाकुरसाब के नाम से संचालित अकाउंट से लिखा गया, "चमचा बनने की चाह रखने वालों को पद और विशेषाधिकार मिल रहे हैं और एक योग्य व्यक्ति को जाने दिया जा रहा है."

अभिनेता परेश रावल के नाम से संचालित फ़र्ज़ी अकाउंट से लिखा गया, "रघुराम राजन के लिए दूसरा कार्यकाल नहीं. अब नए निवेशक आएंगे नहीं और पुराने चले जाएंगे और ब्रितानी आकर फिर से भारत पर राज करेंगे."

इसी अकाउंट से एक और व्यंग्यात्मक टिप्पणी की गई, "मोदी ने उस आदमी को दूसरा कार्यकाल नहीं दिया जिसके नाम में 'रघु' भी है और 'राम' भी और वो कहते हैं कि ये हिंदू राष्ट्रवादी सरकार है."

एकता बत्रा ने रघुराम का शुक्रिया करते हुए लिखा, "वित्तीय क्षेत्र के शाहरुख ख़ान ने अलविदा कह दिया है. सर, हम आपको बहुत मिस करेंगे."

परीक्षित शाह ने ट्वीट किया, "कुछ दिन पहले पी चिदंबरम ने सवाल किया था कि क्या ये सरकार रघुराम राजन के लायक है. आज रघुराम राजन ने इसका जवाब दे दिया."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)