'सेक्स टेप में दिखे', महिला कल्याण मंत्री नपे

संदीप कुमार

इमेज स्रोत, SANDEEP KUMAR TWITTER ACCOUNT

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार देर शाम दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री संदीप कुमार को मंत्रिमंडल से हटा दिया है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि एक सीडी उन तक पहुंची है. अपुष्ट ख़बरों में कहा गया है कि इस वीडियो में कथित रूप से संदीप कुमार दो महिलाओँ के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नज़र आ रहे हैं.

इसके कुछ ही देर बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों को बताया कि सीडी मिलने के आधे घंटे के भीतर संदीप कुमार को हटाने का फ़ैसला लिया गया.

मनीष सिसोदिया ने कहा, ''आम आदमी पार्टी उसूलों की पार्टी है और भ्रष्टाचार, किसी तरह के अपराध या चरित्र पर दाग पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. पहले एक मंत्री के रिश्वत लेने की बात सामने आई तो उन्हें हटा दिया गया. अभी पंजाब में संयोजक के पैसे लेने की बात सामने आई तो उन्हें भी हटाया गया. आम आदमी पार्टी ज़ीरो टॉलरेन्ट पर काम करती है, यही फ़र्क है दूसरी पार्टियों और आम आदमी पार्टी में. ''

संदीप कुमार

इमेज स्रोत, AFP

संदीप कुमार ने ही पिछले महीने दिल्ली से भिखारियों को हटाने की योजना बनाई थी. इस योजना की आलोचना हुई तो मुख्यमंत्री केजरीवाल के दखल के बाद इसे वापस लिया गया.

दिल्ली में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने इस मामले के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी की आलोचना की है.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, '' देश की राजनीति में शुचिता और पारदर्शिता का दंभ भरने वाली आम आदमी पार्टी अपने आंतरिक अंतर्विरोध, भ्रष्टाचार और अवमूल्यन से परेशान है, वो रोज़ प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हैं, मैं दिल्ली के लोगों से पूछना चाहता हूं कि उनपर विश्वास करके 70 में 67 सीटें देकर ऐतिहासिक बहुमत दिया था और परफ़ॉर्मेन्स क्या है ये सबके सामने है.''

संदीप कुमार दिल्ली की मौजूदा सरकार के वो तीसरे ऐसे मंत्री हैं जिन्हें पार्टी ने पद से हटाया है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''संदीप कुमार ने जो किया वो दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे लोगों को मंत्री ही नहीं होना चाहिए, महिला कल्याण मंत्री तो दूर की बात है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)