मुनि पर ट्वीट के बाद विशाल डडलानी आप से विदा

इमेज स्रोत, VISHAL DADLANI FB
जैन मुनि तरुण सागर पर ट्वीट के बाद भारी आलोचना का सामना कर रहे संगीतकार और गायक विशाल डडलानी ने आम आदमी पार्टी से विदा लेने की घोषणा कर दी.
डडलानी आम आदमी पार्टी के समर्थक रहे हैं और उनके कई कार्यक्रमों में भी सक्रिय रहे हैं.
हाल ही उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम 'टॉक टू एके' का संचालन भी किया था.
दरअसल, तरुण सागर को हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने न्यौता दिया था.
उनके इस न्यौते को स्वीकार कर तरुण सागर ने 26 अगस्त को हरियाणा विधानसभा को संबोधित किया था.
इसी पर डडलानी ने लिखा, "अगर आपने इन लोगों के लिए वोट दिया है तो आप इस बकवास के लिए जिम्मेदार हो. नो अच्छे दिन, जस्ट नो कच्छे दिन."
उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने उसकी खूब आलोचना की. खुद अरविंद केजरीवाल ने इस ट्वीट को अफ़सोसजनक बताया.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, "तरुण सागर जी महाराज एक सम्मानीय संत हैं. सिर्फ़ जैनियों के लिए नहीं, बल्कि सबके लिए. जो उनका अपमान कर रहे हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए."
दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी डडलानी के ट्वीट के लिए माफ़ी मांगी.
सत्येंद्र जैन ने ट्वीट किया, "मेरे मित्र विशाल डडलानी द्वारा जैन समुदाय की भावनाएं आहत करने के लिए मैं माफ़ी मांगता हूँ. मैं मुनि तरुण सागर जी महाराज से क्षमा मांगता हूँ."
इसके बाद डडलानी ने कई बार अलग-अलग यूजर्स को माफ़ी का ट्वीट भेजा.
उन्होंने लिखा, "मुझे बुरा लग रहा है कि मैंने अपने जैन दोस्तों और अरविंद केजरीवाल तथा सत्येंद्र जैन को दुख पहुंचाया. इसके साथ ही मैं हर तरह के राजनीतिक कार्यों और इससे संबंधित कार्यों विदा लेता हूँ."
डडलानी फ़िल्म इंडस्ट्री में केजरीवाल के प्रमुख समर्थकों में से एक रहे हैं. उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनावों और दिल्ली विधानसभा चुनावों में आप के लिए चुनाव प्रचार किया था.
यही नहीं, साल 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनावों में उन्होंने '5 साल केजरीवाल' का गाना तैयार किया था जो बेहद लोकप्रिय हुआ था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












