प. बंगाल अब कहलाएगा 'बंगाल' और 'बांग्ला'?

पश्चिम बंगाल की विधानसभा ने राज्य का नाम बदलने के प्रस्ताव को पारित कर दिया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अब 'पश्चिम बंगाल' का नाम बंगाली भाषा में 'बांग्ला' और अंग्रेज़ी में 'बंगाल' होगा.
पारित प्रस्ताव को अब केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा.
केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद पश्चिम बंगाल का नाम अधिकारिक रूप से 'बंगाल' और 'बांग्ला' हो जाएगा.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पिछले शासनकाल में राज्य का नाम बदलने का मुद्दा उठाया था.

राज्य का नाम अंग्रेज़ी भाषा में डब्ल्यू से शुरू होने के कारण राज्य के प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय स्तर की बैठकों में बात रखने के लिए अंत में समय मिलता था.
इसे भी नाम बदलने की एक वजह बताया जा रहा है.
ममता बनर्जी का कहना था कि इसी वजह से राष्ट्रीय स्तर की बैठकों में प्रांत की बातें या तो सुनी ही नहीं जाती हैं या उनकी अनदेखी हो जाती है.












