बुलंदशहर गैंगरेप: सीबीआई जांच का आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुलंदशहर गैंगरेप केस की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार न्यायालय ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया.
हाईकोर्ट ने एक एनजीओ की इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग स्वीकार करते हुए यह अहम आदेश दिए.
उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही अदालत से कह चुकी थी कि मामले की जांच सीबीआई को देने में उसे कोई आपत्ति नहीं है.
बुलंदशहर गैंगरेप कांड में पुलिस ने दावा किया है कि वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के सरगना सलीम बावरिया और साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोप है कि इन लोगों ने बंदूक का भय दिखाकर दिल्ली-कानपुर राजमार्ग पर 29 जुलाई को एक कार में अपने परिवार के साथ जा रही मां-बेटी के साथ बुलंदशहर में सामूहिक बलात्कार किया था.

इमेज स्रोत, AFP
इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












