ट्रेन में करोड़ों की डकैती, सुरक्षा पर उठे सवाल

इमेज स्रोत,
तमिलनाडु में चलती ट्रेन में हुई डकैती की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.
जांच के बाद पता चला कि पश्चिम तमिलनाडु के सलेम से चेन्नई के लिए चली इस ट्रेन के एक डिब्बे में कटे-फटे नोट की गड्डियों से भरे क़रीब 200 बक्से थे, जिसे रिज़र्व बैंक में जमा कराना था. बैंक को इन नोटों को नष्ट करना था.

इमेज स्रोत, Express Photo
डकैतों ने ट्रेन के डिब्बे की छत में छेद कर बक्सों को काटकर लगभग पांच करोड़ रुपये चुरा लिए.
पुलिस को अभी तक पता नहीं चला है कि ये डकैत ट्रेन की छत में छेद कर अंदर घुसे या फिर वे पहले से ही अंदर छुपे हुए थे और लूट के बाद बाहर निकलने के लिए छेद किया.
इस डकैती का पता ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर चला.
पुलिस के अनुसार, ''लगता कि है इस डकैती में छह से आठ डकैतों का गिरोह शामिल है. यह डकैती सोमवार रात और मंगलवार सुबह के बीच डाली गई. ट्रेन सलेम से 350 किलोमीटर की यात्रा तय कर चेन्नई तक पहुंची थी.''

समाचार एजेंसी एएफ़पी को पुलिस अधिक्षक पी विजयकुमार ने बताया कि, ''हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि ट्रेन में मौजूद गार्ड और पुलिस के जवानों ने छत की तरफ़ से आती हुई कोई अजीब आवाज़ें सुनी थी या नहीं.''
इंस्पेक्टर जनरल आॅफ़ पुलिस एम रामासुब्रामनी के अनुसार डकैतों ने छत में किए छेद से नोटों के बंडल बाहर निकाले होंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












