'गांधी वाली ट्रेन ही नहीं, उनके विचारों पर चलें मोदी'

नरेंद्र मोदी की रेल यात्रा

इमेज स्रोत, Narendra Modi FB Page

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेल यात्रा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.

नरेंद्र मोदी ने पेन्ट्रिच से पीटरमेरियट्सबर्ग तक का रेल का सफ़र तय किया.

पीटरमेरियट्सबर्ग वही स्टेशन है जहां महात्मा गांधी को साल 1893 में टिकट होने के बावजूद ज़बरदस्ती ट्रेन से उतार दिया गया था.

महात्मा गांधी की इसी यात्रा की याद में नरेंद्र मोदी ने ट्रेन से सफर किया और कहा कि यही वो जगह है जिसने मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी बनाया.

जहां कई लोगों ने नरेंद्र मोदी की इस बात के लिए तारीफ़ की तो मज़ाक उड़ाने वालों की भी कमी नहीं थी.

@PremChandraMis2 ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री मोदी जी. सिर्फ़ रेल यात्रा नहीं, गांधी जी के विचारों का भी पालन कीजिए."

@Itsanya2011 ने लिखा, "पहले सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा और फिर महात्मा गांधी की रेल यात्रा की नकल. वाह"

‏@gogy_bansal लिखते हैं, "जिस ट्रेन में गांधी जी का अपमान उसमें मोदी जी ने सफ़र किया. क्या ये देशद्रोह नहीं."

तो वहीं माधव लिखते हैं, "घर में गोडसे, बाहर गांधी. भई कमाल है."

@AADMIkhas ने लिखा, "सिर्फ़ ट्रेन में सफ़र करने से गांधी नहीं बन सकते."

लेकिन नरेंद्र मोदी की तारीफ़ करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है.

जानी-मानी उद्योगपति किरण मजूमदार शॉ लिखती हैं, "हमारे पीएम नरेंद्र मोदी का पूरे विश्व में बसे भारतीय समुदाय पर ज़बरदस्त प्रभाव है."

चारु अरोरा के मुताबिक़, "नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है."

@DebashisSarkar ने लिखा, "ये महान दृश्य है. मोदी जी को वही रेल यात्रा करते देखना जो गांधी जी ने की थी. बेहद भावुक क्षण."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)