कबाड़ में मिलीं 400 साल पुरानी पांडुलिपियां

पांडुलिपियाँ

इमेज स्रोत, Niraj Sahai

    • Author, नीरज सहाय
    • पदनाम, पटना से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बिहार के बक्सर जिले में महत्वपूर्ण पांडुलिपियाँ जानकारी के अभाव में एक कबाड़ी के यहाँ बेच दी गयीं.

पांडुलिपियाँ

इमेज स्रोत, Niraj Sahai

लेकिन संयोगवश राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन के सदस्यों की नज़र उनपर पड़ी और उसके बाद उन ऐतिहासिक धरोहरों को वापस लेकर स्थानीय पुस्तकालय को समर्पित कर दिया गया.

पांडुलिपियाँ

इमेज स्रोत, Niraj Sahai

बक्सर शहर के एक कबाड़ी की दुकान को बेची गयीं पांडुलिपियों के बारे में मिशन को जानकारी स्थानीय सदस्यों के माध्यम से मिली.

पांडुलिपियाँ

इमेज स्रोत, Niraj Sahai

मिशन की टीम ने बक्सर जाकर कबाड़ी की दुकान में पड़ी पांडुलिपियों को अपने कब्जे में लिया. परिक्षण के दौरान पांडुलिपियाँ लगभग 400 साल पुरानी निकलीं.

पांडुलिपियाँ

इमेज स्रोत, Niraj Sahai

मिशन के सहायक परियोजना समन्वयक विभाष कुमार के अनुसार जागरूकता के अभाव में घर की सफ़ाई के दौरान पांडुलिपियों को रद्दी कागज़ समझकर चार रुपये प्रति किलो के दर से बेच दिया गया.

बरामद पांडुलिपियाँ धर्म से जुड़े शास्त्र और उसकी व्याख्या समेत प्रचलित साहित्य और व्याकरण पर आधारित थीं.

पांडुलिपियाँ

इमेज स्रोत, Niraj Sahai

मिशन के प्रतिनिधियों ने उनका अध्ययन कर उसे बक्सर के सीता राम उपाध्याय संग्रहालय को समर्पित कर दिया है.

पांडुलिपियाँ

इमेज स्रोत, Niraj Sahai

विभाष बताते हैं कि करीब राज्य में ढाई लाख पांडुलिपियाँ हैं जिनमें से 50 प्रतिशत से अधिक पांडुलिपियाँ लोगों के घरों में पड़ी हुई हैं.

इन्हें संरक्षित करने के लिये लोगों का सहयोग ज़रूरी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)