'अयोध्या विवाद पर कोर्ट में हर दिन हो सुनवाई'

इमेज स्रोत, PTI
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने मांग की है कि अयोध्या विवाद की सुप्रीम कोर्ट में रोज़ाना सुनवाई हो और इस मामले पर राज्यसभा में भी चर्चा कराई जाए.

इमेज स्रोत, PTI
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए इस मुद्दे पर सदन में चर्चा होनी बहुत ज़रूरी है.

इमेज स्रोत, twitter
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र में हमने ये भरोसा दिलाया था कि कोर्ट के माध्यम से क़ानूनी तरीके से हम समाधान तलाश करेंगे. अब तमाम राजनीतिक दल इसे व्यापक रूप से स्वीकार करते हैं.''

इमेज स्रोत, AP
अयोध्या विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है. स्वामी ने कहा कि सभी पार्टियां इस बात पर भी सहमत हैं कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हर दिन हो.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








