पंजाब गौरक्षक दल के प्रमुख पर केस, मोदी पर आरोप लगाए

गाय

इमेज स्रोत, Reuters

पंजाब के गौरक्षा दल के प्रमुख ने आरोप लगाया है कि 'प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी चुनावों के देखते हुए वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.'

ग़ौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने गौरक्षा के नाम पर लोगों से मारपीट के आरोप में गौरक्षा दल के प्रमुख सतीश कुमार पर केस दर्ज किया है.

प्रधानमंत्री ने लगातार दो दिन 'फ़र्ज़ी' गौरक्षकों के समाज में तनाव फैलाने की बात करते हुए बयान दिए हैं. मोदी ने राज्यों से ये भी कहा है कि वे 'फ़र्ज़ी' गौरक्षकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करें.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत चौहान ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया था जिसमें गौरक्षा दल के सदस्य कुछ लोगों को बुरी तरह पीट रहे हैं, उसी वीडियो के आधार पर सतीश कुमार के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.

सतीश कुमार का कहना है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और वे गिरफ़्तारी के लिए तैयार हैं.

सतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर आरोप लगाए हैं और कहा है कि मोदी आगामी विधानसभा चुनावों के कारण वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.

पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा- "यदि पीएम ने कसाइयों को गाय न काटने या उसकी तस्करी न करने की चेतावनी दी होती तो उनका बयान सही होता. ये तो उनका वोट लेने के लिए कोरी वोट बैंक राजनीति है."

गुजरात के उना में गोहत्या के शक में कुछ दलितों की पिटाई की गई थी जिसके बाद राज्य में इसके विरोध में दलितोें ने व्यापक प्रदर्शन किए थे.

कुछ अन्य राज्यों में भी कथित गौरक्षकों की सक्रियता के मामले सामने आए हैं जिनमें दलित और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की कोशिश की गई है.

इन तमाम घटनाओं पर काफी आलोचना के बाद नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि 80 फ़ीसदी कथित गौरक्षक गोरखधंधों में लिप्त हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)