गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे विजय रूपाणी

विजय रूपाणी

गुजरात में आनंदी बेन पटेल के इस्तीफ़े के बाद गुजरात भाजपा के प्रमुख विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री चुना गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पार्टी ने गुजरात सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे नितिन पटेल को उपमुख्यमंत्री चुना है.

विजय रूपाणी को भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह का क़रीबी और भरोसेमंद माना जाता है.

नितिन पटेल

इमेज स्रोत, NITINBHAI PATEL Twitter

नितिन पटेल गुजरात सरकार के वरिष्ठ मंत्री रहे हैं, उनका गृहक्षेत्र मेहसाणा है जिसे पटेल आंदोलन की जन्मभूमि माना जाता है.

गोहत्या के शक में दलितों की पिटाई के बाद गुजरात में दलितों के गुस्से और पटेलों के आरक्षण की मांग को लेकर आनंदीबेन पटेल बैकफ़ुट पर चली गई थीं.

उन्होंने अचानक एक अगस्त को फ़ेसबुक पोस्ट लिखकर इस्तीफ़े की पेशकश कर सबको चौंका दिया था.

आनंदीबेन ने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा था कि वो नवंबर में 75 साल की होने वाली हैं और भाजपा में 75 साल की उम्र पारकर करने वालों ने युवाओं के लिए जगह बनाकर नई परंपरा शुरू की है.

उन्होंने कहा था कि कई साल उन्होंने पार्टी के महत्त्वपूर्ण पदों पर काम किया है और अगले साल विधानसभा चुनाव और वाइब्रेंट गुजरात समिट की तैयारी के लिए गुजरात के नए मुख्यमंत्री को समय मिल जाए उसके लिए वो अभी इस्तीफ़ा दे रही हैं.

इसके बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, विजय रूपाणी, नितिन पटेल, प्रदेश सरकार में मंत्री सौरभ पटेल और केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद पुरुषोत्तम रूपाला का नाम मुख्यमंत्री के लिए चल रहा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)