अमित शाह पार्टी के नेता ही बने रहेंगे: नायडू

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह.

इमेज स्रोत, Reuters

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को विराम देते हुए भाजपा ने कहा है कि वो पार्टी अध्यक्ष ही रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने पत्रकारों बताया कि अमित शाह अध्यक्ष के रूप में पार्टी की सेवा करते रहेंगे.

भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफ़े को स्वीकार कर लिया.

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल.

इमेज स्रोत, AP

उनके उत्तराधिकारी का फ़ैसला गुरुवार को होने वाली भाजपा विधायकों की बैठक में होगा जिसमें अमित शाह शामिल होंगे.

नायडू ने बताया कि गुजरात का अगला मुख्यमंत्री वहां के विधायकों के बीच से ही होगा.

नायडू ने बताया कि भाजपा विधायकों की बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पार्टी महासचिव सरोज पांडेय पर्यवेक्षक के रूप में मौज़ूद रहेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)