'राजनाथ को ब्लैक आउट कर पाक ने बचाई बिजली'

इमेज स्रोत, EPA
भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान में सार्क सम्मेलन के दौरान भारतीय मीडिया को प्रवेश नहीं दिए जाने पर संसद में बयान दिया है.
हालांकि उनके इस बयान पर सोशल मीडिया में ख़ूब चुटकी ली जा रही है. कुछ लोग राजनाथ सिंह के बयान पर सवाल भी उठा रहे हैं.
ट्विटर पर विजेता सिंह ने अपने हैंडल @vijaita से लिखा है, “डियर टीवी चैनल, सार्क की बैठक में गृहमंत्रियों की बैठक कभी मीडिया के लिए ओपन नहीं रहा. ऐसे में राजनाथ को कैसे ब्लैक आउट किया गया?”
वहीं पाकिस्तान से जिस अंदाज़ में राजनाथ सिंह लौटे हैं, उस पर भी लोग अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं.
डॉ. आरिफ़ अल्वी @ArifAlvi ने लिखा है, “भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तुनुकमिज़ाज बच्चे की तरह अभिनय कर रहे हैं. बिना हाथ मिलाए निकल गए. लंच भी नहीं किया. क्या यही ब्रैंड इंडिया है?”
लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो पाकिस्तान के रवैये का मज़ाक उड़ा रहे हैं.
वहीं कह के पहनो नाम से ट्विटर हैंडल @coolfunnytshirt ने लिखा है, “पाकिस्तान ने राजनाथ सिंह के भाषण का ब्लैकआउट किया है. इसके ज़रिए वे बिजली बचा रहे थे ताकि लोगों को प्रतिदिन पांच मिनट की जगह छह मिनट बिजली मिल सके.”
वहीं गौरव पांधी ने @GauravPandhi ने लिखा है, “अजीत डोवाल की पैदा की गई एक और मुसीबत. राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की सभी बैठकों को रद्द कर दिया है. वे गए ही क्यों थे?”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












