बहराइच में एक दलित की पीट-पीटकर हत्या

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

    • Author, समीरात्मज मिश्र
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में एक दलित व्यक्ति को कुछ लोगों ने कथित तौर पर लाठी डंडे से इतना पीटा कि उसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा ने बीबीसी को बताया कि पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर तीन लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का नामजद केस दर्ज किया है और मुख्य अभियुक्त शिवराम मिश्र को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी शिवराम मिश्र और उनके कुछ साथी मंगलवार की देर शाम गांव के चौराहे पर बैठे थे. वहीं मोती नाम का गांव का ही एक दलित युवक भी वहां पहुंचा.

एसपी का कहना था कि शिवराम मिश्र दबंग क़िस्म का व्यक्ति था और नशे में था और मामूली सी बात पर मोती से कहा सुनी हो गई.

बीच बचाव करने के लिए मोती के पिता वहां पहुंच गए लेकिन शिवराम मिश्र और उनके साथियों ने मोती के पिता पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.

इलाज के लिए उन्हें ज़िला अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात उनकी मौत हो गई.

हालांकि ऐसी ख़बरें भी आ रही थीं कि मोती को चबूतरे पर अपने पास न बैठने देने को लेकर विवाद हुआ था लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इस बात से इनकार किया है.

एसपी सालिकराम वर्मा के मुताबिक दो अन्य अभियुक्तों के ख़िलाफ़ भी मुक़दमा दर्ज किया गया है लेकिन अभी हत्या में उनके शामिल होने की जांच की जा रही है.

इससे पहले पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के ही मैनपुरी ज़िले में भी एक दलित दंपति की एक व्यक्ति ने महज़ 15 रुपये के लिए कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)