15 रुपए के लिए दलित पति-पत्नी की हत्या!

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी ज़िले में 15 रुपए के उधार के लिए दलित पति-पत्नी की हत्या कर दी गई.
मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक देवरंजन बताते हैं, "दुकानदार ने पहले कुल्हाड़ी से पति का सिर धड़ से अलग कर दिया और जब पत्नी उसे बचाने आई तो उसे भी मार डाला."
पुलिस ने लखीमपुर गांव के दुकानदार अशोक मिश्रा को गिरफ़्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि दुकानदार ऊंची जाति का है. पति-पत्नी भरत और ममता ने बिस्कुट के पैसे चुकाने के लिए दुकानदार से थोड़ा और वक़्त मांगा था.
पुलिस ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दलित पति-पत्नी गुरुवार को काम पर जा रहे थे.
तभी उन्हें दुकानदार अशोक मिश्रा ने रोका और उनके ख़रीदे हुए तीन पैकेट बिस्कुट के पैसे मांगे. ये पैकेट दंपत्ति ने कुछ दिन पहले अपने बच्चों के लिए खरीदे थे.
ख़बरों के मुताबिक़ दोनों ने कहा कि वो शाम को दिन की मज़दूरी मिलने के बाद पैसा चुका देंगे.
अंग्रेज़ी समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस ने एक स्थानीय ग्रामीण नदीम के हवाले से बताया है कि, "मिश्रा जब पैसों के लिए चिल्लाने लगा तो वे खेत की ओर जाने लगे. फिर मिश्रा नज़दीक ही अपने घर गया और कुल्हाड़ी लेकर आ गया. उसने भरत पर पहले वार किया. जब ममता अपने पति को बचाने आई तो उसने उस पर भी कुल्हाड़ी चला दी. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई."
हत्या के ख़िलाफ़ गांव के लोग सड़कों पर उतर आए और जाम लगा दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












