दलितों की पिटाई, हत्या के प्रयास का केस

इमेज स्रोत, Other

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बैंगलुरु से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

कर्नाटक के चिकमंगलुरु ज़िले में दलितों पर हमले के सिलसिले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार ये घटना 11 जुलाई को रात साढ़े दस बजे के क़रीब हुई, जब विहिप कार्यकर्ताओं ने जयापुरा पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत आने वाले शांतिपुरा गांव में पांच दलितों पर हमला किया.

हमले के बाद पालराज नामक व्यक्ति के हाथ में फ़्रैक्चर हो गया और उन्हें अस्पताल में दाख़िल कराना पड़ा.

आरोप है कि एक गाय की हत्या के बाद विहिप कार्यकर्ताओं ने इन दलितों पर हमला किया.

चिकमंगलुरु के पुलिस अधीक्षक सतीश बाबू ने बीबीसी हिंदी को बताया, ''आरोप है कि विहिप से जुड़े सात लोगों ने एक गाय की हत्या को लेकर पांच लोगों पर हमला किया था. अब इस शिकायत में हत्या के प्रयास का मामला भी जोड़ दिया गया है."

पहले इस मामले में पुलिस ने कर्नाटक गोहत्या और पशु संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.

बाद में जब पालराज ने अपने और साथियों पर हमले की शिकायत दर्ज कराई तब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संरक्षण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया.

गाय

इमेज स्रोत, Ravi Prakash

इस मामले को सामने लाने वाले संगठन कर्नाटक के एक सांप्रदायिकता विरोधी मंच (केएसएसवी) के महासचिव केएल अशोक ने बताया, "पुलिस ने पहले तो विहिप कार्यकर्ताओं को ज़मानत पर छोड़ दिया और पालराज और अन्य दलितों को गोमांस रखने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया. लेकिन अब उन्हें हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करना ही पड़ा क्योंकि अभियुक्तों ने दलितों को बुरी तरह से पीटा था. उन पर चाकुओं और घातक हथियारों से हमला किया गया था."

अशोक ने बताया, ''पालराज को गाय एक पड़ोसी ने दी थी क्योंकि वह काफ़ी बूढ़ी और बीमार हो चली थी."

वहीं पुलिस अधीक्षक बाबू ने बताया ''जब अभियुक्तों ने ये स्वीकार कर लिया कि उनके पास गोमांस था, इसलिए उसे फॉरेंसिक जांच के लिए नहीं भेजा गया."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)