उत्तर कोरिया ने टेस्ट की बैलेस्टिक मिसाइल

इमेज स्रोत, Getty
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने समंदर में एक बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है.
दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ ने कहा कि ये मिसाइल उत्तर कोरिया के पूर्वी तट से दाग़ी गई थी.
उत्तर कोरिया कह चुका है कि वो दक्षिण कोरिया में मिसाइल डिफ़ेंस सिस्टम लगाने की दक्षिण कोरिया और अमरीका की योजना का 'जवाब' देगा.
संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक़ उत्तर कोरिया पर परमाणु और बैलेस्टिक मिसाइल बनाने पर पाबंदी है. लेकिन हाल के महीनों में उसने कई मिसाइल परीक्षण किए हैं.
जॉइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ के एक अधिकारी ने कहा, "ये परीक्षण पड़ोसी देशों पर हमले की उत्तर कोरिया की महत्वकांक्षाओं को ज़ाहिर करता है."
उन्होंने कहा कि ये मिसाइल मध्यम दूरी की लगती है जिसने लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी तय की.
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि ये परीक्षण उनके देश के लिए एक गंभीर ख़तरा है और उन्होंने इस पर कड़ा विरोध जताया है. अमरीका ने भी इसकी निंदा की है.
जुलाई में भी उत्तर कोरिया ने तीन बैलेस्टिक मिसाइलों का समंदर में परीक्षण किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












