उत्तर कोरिया का बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट नाकाम

इमेज स्रोत, AP
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया की ओर से एक पनडुब्बी से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण नाकाम रहा है.
सेना के मुताबिक हालिया परीक्षण के क्रम में ये मिसाइल कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी हिस्से से छोड़ी गई थी.
दक्षिण कोरिया की सेना ने एक बयान में कहा, "सबमैरीन लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) पनडुब्बी से सामान्य रूप से बाहर आई लेकिन ये माना जा रहा है कि इसकी आरंभिक उड़ान नाकाम रही."
बयान में कहा गया, "हमारी सेना उत्तर कोरिया की ऐसी भड़काऊ कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है."

इमेज स्रोत, Getty
मिसाइल स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 11.30 बजे उत्तर कोरिया के सिन्पो बंदरगाह से छोड़ी गई थी.
उत्तर कोरिया ने क़रीब तीन महीने पहले भी एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था और वो भी नाकाम रहा था.
संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक मिसाइल के इस्तेमाल पर रोक लगाई हुई है. ये माना जाता है कि उत्तर कोरिया परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिश में है.
उत्तर कोरिया की तरफ से संभावित ख़तरे से निपटने के लिए शुक्रवार को ही अमरीका और दक्षिण कोरिया के बीच मिसाइल रक्षा प्रणाली तैनात करने पर सहमति बनी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












