मुस्लिम औरतों से मारपीट पर चार गिरफ़्तार, फ़ौरन ज़मानत

इमेज स्रोत, AP
- Author, शूरैह नियाज़ी
- पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
मध्य प्रदेश में गोमांस रखने के शक में दो मुस्लिम महिलाओं से मारपीट के मामले में गुरुवार को चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
मंदसौर में मंगलवार को ये मारपीट हुई थी. हालांकि गिरफ़्तारी के फ़ौरन बाद ही गिरफ़्तार लोगों को ज़मानत दे दी गई.
पुलिस ने गोविंद चौहान, दिलीप देवदास, स्वेदश चनाल और विकास अहीर को वीडियो फ़ुटेज के आधार पर गिरफ़्तार किया था.
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा इस मामले में कोई भी व्यक्ति हिंदू संगठन से जुड़ा नहीं था.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान भूपेंद्र सिंह ने कहा, ''गिरफ़्तार किए गए लोगों में से न कोई विश्व हिंदू परिषद से जुड़ा हैं, न बजरंग दल से. जनता ने रेलवे प्लेटफ़ॉर्म पर देखा कि महिलाएं मांस लेकर जा रही थीं, तब ये घटना हुई. ये तो जनता का गुस्सा था. अगर मौक़े पर पुलिस तत्काल नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना हो जाती.''
उन्होंने इसके लिए उन महिलाओं को ही ज़िम्मेदार ठहराया जिन्हें पीटा गया था.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
गृह मंत्री का कहना था, ''ये महिलाएं गिरोह के रूप में काम कर रही हैं. और ये मीट के व्यापार में बहुत लंबे समय से हैं. इनके ख़िलाफ़ पहले भी केस दर्ज हैं. हम इनके ख़िलाफ़ सख़्ती से कार्रवाई करेंगे.''
उन मुस्लिम महिलाओं- सलमा मेवाती और शमीम हुसैन को मंगलवार को ही गिरफ़्तार कर लिया गया था और बुधवार रात उन्हें ज़मानत मिल गई.
ज़मानत मिलने के बाद सलमा मेवाती ने आरोप लगाया था कि उनके साथ मारपीट करने वाले लोग बजरंग दल के थे. सलमा ने कहा कि रेलवे प्लेटफ़ॉर्म पर उनके सामान की जांच करने वालों ने ख़ुद कहा था कि वे बजरंग दल के सदस्य हैं.
शमीम हुसैन ने कहा कि ये दंगा कराने की साज़िश है. उन्होंने कहा कि जब उनके साथ मारपीट हो रही थी तो पुलिस वहां मौजूद थी.
लेकिन मारपीट करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के बजाए पुलिस ने पिट रही महिलाओं को ही गिरफ़्तार कर लिया.
उनके पास से पुलिस ने 30 किलो मांस बरामद किया था, हालांकि जांच मेें पता चला कि वह गोमांस नहीं बल्कि भैंस का मांस था.
संसद में विपक्ष ने भाजपा सरकार को घेरा था और बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को यह मामला राज्यसभा में उठाया.
इसके बाद ही मध्यप्रदेश की पुलिस हरकत में आई और चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया.
फ़ुटेज में इन दो महिलाओं को मारते हुए कुछ महिलाएं भी दिख रही हैं. इनके बारे में पुलिस का कहना है कि उनकी तलाश जारी है.
इससे पहले भी मध्य प्रदेश के हरदा में गोमांस रखने के शक में एक मुस्लिम दंपति के साथ ट्रेन में मारपीट की गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












