'ज़ाकिर नाइक पर धर्मांतरण का आरोप'

इमेज स्रोत, Facebook Zakir Naik
अंग्रेज़ी अख़बार <link type="page"><caption> हिंदुस्तान टाइम्स</caption><url href="http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx" platform="highweb"/></link> के मुताबिक मुंबई पुलिस की विशेष शाखा ने दावा किया है कि विवादास्पद इस्लामी उपदेशक ज़ाकिर नाइक और उनके ग़ैर सरकारी संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन ने लगभग 800 लोगों का ग़ैर-क़ानूनी तरीके से धर्मांतरण करवाया.
ख़बर में कहा गया है कि ज़ाकिर नाइक ने धर्मांतरण के बदले लोगों को धन दिया और ये धन उन्हें विदेशों से मिला था. आरोप यदि सही पाए गए तो ज़ाकिर नाइक की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

इमेज स्रोत, Aarabu Ahmad Sultan
अंग्रेज़ी अख़बार <link type="page"><caption> इंडियन एक्सप्रेस</caption><url href="http://epaper.indianexpress.com/886608/Indian-Express/July-26,-2016#page/1/1" platform="highweb"/></link> ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के महानिदेशक के. दुर्गाप्रसाद के बयान को अपनी पहली ख़बर बनाया है जिसमें वो कह रहे हैं कि कश्मीर में युवाओं के साथ जो हुआ, उस पर दुख है लेकिन पैलेट गन सबसे कम घातक विकल्प है.

इमेज स्रोत,
<link type="page"><caption> इंडियन एक्सप्रेस</caption><url href="http://epaper.indianexpress.com/886608/Indian-Express/July-26,-2016#page/1/1" platform="highweb"/></link> की ही एक अन्य ख़बर के मुताबिक, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यानी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व अधिकारी डॉक्टर बीआर मणि को राष्ट्रीय संग्रहालय का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है.
ख़ास बात ये है कि डॉक्टर मणि और उनकी टीम ने ही 13 वर्ष पहले अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अयोध्या में जहां सोलहवीं शताब्दी में बाबरी मस्जिद थी, उसके नीचे दसवीं शताब्दी के एक मंदिर के अवशेष मिले हैं. तब इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर डॉक्टर मणि को हटाया गया था जिन्हें अब मोदी सरकार ने राष्ट्रीय संग्रहालय का प्रमुख बना दिया है.

इसके अलावा जोधपुर हाईकोर्ट ने शिकार के दो मामलों में निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए सलमान ख़ान को बरी कर दिया है, ये ख़बर हिंदी अंग्रेज़ी के तमाम अख़बारों के पहले पन्ने पर है.
<link type="page"><caption> दैनिक जागरण</caption><url href="http://epaper.jagran.com/ePaperArticle/26-jul-2016-edition-Delhi-City-page_1-1650-6080-4.html" platform="highweb"/></link> ने लिखा है- सलमान ख़ान की बंदूक़ से नहीं मरे थे हिरण और <link type="page"><caption> दैनिक भास्कर</caption><url href="http://epaper.bhaskar.com/detail/?id=757151&boxid=72632311953&ch=cph&map=map¤tTab=tabs-1&pagedate=07/26/2016&editioncode=194&pageno=3&view=image" platform="highweb"/></link> ने इस बात पर हैरानी जताई है कि निचली अदालत में जिन सबूतों ने सज़ा दिलाई थी, सलमान उन्हीं सबूतों पर बरी हो गए हैं.

इमेज स्रोत, SPL
इसके अलावा ये ख़बर भी लगभग हर अख़बार के पहले पन्ने पर है जिसमें कहा गया है कि मां की जान ख़तरे में देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 24 हफ्ते के गर्भ को गिराने की इजाज़त दी. सुप्रीम कोर्ट ने 'मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट 1971' के प्रावधान के आधार पर ये आदेश दिया है. इस प्रावधान के मुताबिक 20 हफ्ते के बाद गर्भपात की अनुमति उसी स्थिति में दी जा सकती है जबकि गर्भवती महिला की जान को गंभीर ख़तरा हो.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












