नाबालिग का रेप- 'दिल्ली को कितनी निर्भया चाहिए?'

लड़की का रेखा चित्र

दिल्ली महिला आयोग ने राजधानी में एक नाबालिग बलात्कार पीड़ित की मौत के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.

चौदह बरस की पीड़ित की रविवार को दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक बच्ची के रिश्तेदारों का आरोप है कि उसे कोई ऐसा पदार्थ पिलाया गया था जो या तो तेज़ाब था या फिर तेज़ाब जैसा था. इसे पिलाए जाने से उसके अंदरूनी अंगों को भारी नुकसान हुआ और ये उसकी मौत की वजह बना.

परिवार का आरोप है कि आठ महीने पहले पीड़ित के साथ बलात्कार के आरोप का सामना कर रहे अभियुक्त ने मई में उसे दोबारा अगवा कर लिया और करीब एक हफ्ते तक उसका उत्पीड़न किया.

दिल्ली पुलिस

इमेज स्रोत, AFP

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़ित बच्ची की मौत को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है.

उन्होंने सवाल उठाया, "दिल्ली को कितनी निर्भया चाहिए? हम सभी अगली निर्भया की मौत की प्रतीक्षा करते हैं. मैंने खुद को कभी इतना असहाय महसूस नहीं किया."

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक स्वाति ने कहा, "पीड़ित लड़की को ऐसा पेय पिलाया गया जिससे उसके अंदरूनी अंग पूरी तरह नष्ट हो गए और उसकी दर्दनाक मौत हुई."

स्वाति के मुताबिक आयोग ने जब डीसीपी (नार्थ) को नोटिस जारी किया, तब ही आज़ाद घूम रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हो सकी.

उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि वो महिला सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में उच्चस्तरीय समिति का गठन करे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)