'जैसे मेरे मिनी स्कर्ट पर लिखा हो, मेरा रेप करो'

इमेज स्रोत, AP
एक लड़की जिसके साथ एक लड़के ने ऐसे समय में यौन हिंसा की जब वो अपने होशो हवास में नहीं थी.
ऐसा करने वाला था बीस साल का ब्रॉक टर्नर. ब्रॉक को छह महीने की सज़ा मिली.
इस सज़ा के बाद फेसबुक पर खूब बहस हुई . इस बहस के दौरान एक फेसबुक यूज़र लिज़ रूडी ने एक पत्र लिखा उन सभी लोगों के नाम जो ये मान रहे थे कि ये घटना नहीं होती अगर वो थोड़ी और ज़िम्मेदारी से व्यवहार करती.

इमेज स्रोत, UNIAN
पढ़िए लिज़ के पत्र का ये हिस्सा..
तुम क्यों घूमोगी पार्क में अंधेरे के बाद?
तुमने क्या सोचा था कि क्या होगा?
जैसे मैंने इस बारे में नहीं सोचा था
जब मैंने अलमारी से कपड़े निकाले थे तो
ये नहीं सोचा था कि बलात्कार के सबूत होंगे
जैसे
मैं ये कपड़े पहने होऊंगी जब मेरा बलात्कार हुआ होगा
मेरी कितनी ग़लती होगी इसमें?
जैसे उन्हें इस कपड़े पर मार्क कर देना चाहिए था
60 परसेंट कॉटन, 40 परसेंट मेरी ग़लती
जैसे मैं ये नहीं सोचना चाहती कि जब
कोई अजनबी मुझे बीयर ऑफर करे तो वो
वंडरलैंड होता है और
उस बोतल पर लिखा हो
मुझे पियो और मेरी मिनीस्कर्ट पर लिखा हो
मेरा रेप करो...
लिज़ रूडी का पूरा पत्र आप यहां <link type="page"><caption> पढ़ सकते हैं.</caption><url href="https://www.facebook.com/elizabeth.l.ruddy/posts/10154918642804689" platform="highweb"/></link> एक सप्ताह में इस पत्र के 27 हज़ार से ज़्यादा शेयर हो चुके हैं.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> फेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> पर यहां जुड़े. बीबीसी हिंदी एप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें.)












