स्मार्टफोन कैमरे का ट्राइपॉड कैसे चुनें

इमेज स्रोत, Reuters

स्मार्टफोन के कैमरे कई मायनों में आजकल किसी भी प्रोफेशनल कैमरे से कम नहीं होते हैं. इसलिए कुछ लोग उन्हें बढ़िया कैमरे के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं.

इसके लिए कम कीमत में बढ़िया ट्राइपॉड का विकल्प मौजूद है. लेकिन किसी भी आम कैमरे की तरह, स्मार्टफोन में ट्राइपॉड लगाने की जगह नहीं होती है.

अगर कहीं बढ़िया फोटो शूट करना है तो ट्राइपॉड के बिना शूट करना संभव नहीं है. आइये आपको स्मार्टफोन के लिए ट्राइपॉड या मोनोपॉड के विकल्प के बारे में बताते हैं.

इमेज स्रोत, iStock

किसी भी ट्राइपॉड के लिए उसकी ऊंचाई जानना बहुत ज़रूरी है. फोटोग्राफी की ज़रुरत के हिसाब से सही ट्राइपॉड चुनते समय आप उसका ध्यान रखिये.

स्मार्टफोन के ट्राइपॉड करीब पांच इंच ऊंचे होते हैं. उससे आप कुछ प्रोडक्ट के फोटो ले सकते हैं. अगर उसका साइज बहुत बड़ा रहा तो आप उससे तरह-तरह के काम कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, iStock

लेकिन उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में थोड़ी परेशानी ज़रूर होगी.

इसलिए बहुत ऊंचाई तक खड़ा होने वाला ट्राइपॉड शायद आपके तभी काम आएगा जब घर के बाहर की तस्वीरें चाहिए.

अगर स्मार्टफोन से फोटोग्राफी ज़्यादातर घर के बाहर करनी है, तो उसे थोड़ी तेज़ हवा में भी स्थिर रहना बहुत ज़रूरी है.

इमेज स्रोत, Getty

इसलिए उसकी तीनों टांगों को एक दूसरे से थोड़ा दूर खड़ा रहना होगा जिससे वो मज़बूती से टिक सके. वो एक दूसरे से जितनी दूर रहेंगे, ट्राइपॉड उतना ही स्थिर रहेगा.

हज़ार रुपये से कम में भी स्मार्टफोन के लिए ट्राइपॉड के कई विकल्प आपको मिल जाएंगे. कुछ स्मार्टफोन के ट्राइपॉड तो आपको 500 रुपये से कम में भी आ जाएंगे.

अगर ऐसा कोई ट्राइपॉड मिल जाए जिसे आप दूर बैठे ब्लूटूथ के ज़रिये क्लिक कर सकते हैं तो वो बहुत बढ़िया होगा.

इसके लिए भी आपको करीब हज़ार रुपये या उससे कुछ ज़्यादा ही खर्च करना पड़ेगा. अगर ट्राइपॉड पर ऐसा करना संभव नहीं है तो ऐसे रिमोट आते हैं

जो स्मार्टफोन से कनेक्ट हो कर एक ब्लूटूथ से चलने वाले स्विच का काम करते हैं.

लेकिन कोई भी कैमरे का मोनोपॉड यानि जो सिर्फ एक टांग पर काम करता है वो सेल्फी स्टिक की तरह नहीं इस्तेमाल हो पाएगा.

मोनोपॉड ऐसी जगह इस्तेमाल किया जा सकता है जहां भीड़ होती है और कैमरे का ट्राइपॉड सेट अप करने का समय नहीं होता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)