'बोलते हुए से बेहतर हैं सोते हुए राहुल'

इमेज स्रोत, twitter
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर एक बार फिर आरोप लगा है कि वे लोकसभा में सो गए थे. वहां उस समय गुजरात में दलितों पर अत्याचार को लेकर बहस चल रही है.
टीवी पर उनकी आंख बंद की हुई तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. एक पक्ष ये कह रहा है कि राहुल गांधी सदन में सो रहे थे, वहीं कांग्रेस पार्टी और उसके समर्थक इससे इनकार कर रहे हैं.
कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि इतने शोर-शराबे में कोई कैसे सो सकता है, तो दूसरी ओर कांग्रेस समर्थक माने जाने वाले तहसीन पूनावाला का कहना है कि राहुल गांधी चिंतन कर रहे थे.

इमेज स्रोत, twitter
लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने ख़ूब चुटकी ली.
सत्य नारायण ने लिखा है- राहुल रात को कम टीवी देखा करो, अभी मॉनसून सत्र चल रहा है.

इमेज स्रोत, twitter
हिमांशु श्रीवत्स ने ट्विटर हैंडल @SultryOzil से लिखा है- बोलते हुए राहुल गांधी से बेहतर हैं सोते हुए राहुल.
वहीं संतोष कुमार सिंह (@santosh58211932) कहते हैं- लगता है राहुल जी को थकान हो गई है. लगता है छुट्टियों का टाइम आ गया है.

इमेज स्रोत, twitter
ट्विटर हैंडल @BasantOswal से बसंत लिखते हैं- राहुल गांधी: मैं सोया नहीं था....पोकेमोन खेलते-खेलते आँखें पथरा गई थीं, बंदा पलक भी ना झपके, भला!
ट्विटर हैंडल @Mocktor से लिखा गया है- राहुल गांधी सो नहीं रहे थे. वे लोगों को प्रेरणा दे रहे थे, वे ख़ुद प्रेरणा रहे हैं और आगे भी लाखों लोगों को अपने पर जोक लिखने के लिए प्रेरणा देते रहेंगे.

इमेज स्रोत, twitter
@Ajeeb_Daastaan ने लिखा है- राहुल गांधी संसद में सोते हैं, तो राष्ट्रीय समाचार बन जाता है. मैं क्लास में सोता हूँ तो बाहर निकाल दिया जाता हूँ.
रमेश श्रीवत्स ने लिखा है- मुझे लगता है कि राहुल गांधी को अब ZZZZZ श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












