कश्मीर में ताज़ा हिंसा में तीन और मौतें

कश्मीर

इमेज स्रोत, Reuters

भारत प्रशासित कश्मीर में प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की ताज़ा फ़ायरिंग में तीन लोग मारे गए हैं.

इसके साथ ही घाटी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है.

क़रीब दस दिन पहले हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की सुरक्षाबलों के साथ कथित मुठभेड़ में मौत के बाद घाटी में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.

भारतीय सेना ने अनंतनाग ज़िले के क़ाज़ीगुंड में सोमवार को हुई फ़ायरिंग की जांच के आदेश दे दिए हैं.

कश्मीर

इमेज स्रोत, AP

सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि लोगों की मौत का अफसोस है लेकिन सुरक्षाबल मजबूर हो गए थे क्योंकि बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई थी. भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया और कुछ लोग सुरक्षाबलों के हथियार छीनने की कोशिश करने लगे.

इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हुए थे.

लगातार हिंसक प्रदर्शनों के चलते घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ है और मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध है.

पिछले तीन दिनों से अख़बारों के प्रकाशन पर भी प्रतिबंध लगाया गया था जिसे मंगलवार को हटा लिया गया.

घायल

इमेज स्रोत, Aarabu Ahmad Sultan

इस बीच पिछले दस दिनों में अमरनाथ यात्रा को जम्मू में तीसरी बार रोका गया है.

मंगलवार को कश्मीर में जारी हिंसा को लेकर संसद में भी चर्चा हुई जिसमें शांति स्थापित करने पर जोर दिया गया.

घाटी में जिस पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि यहां 2009 जैसी अशांति की स्थिति पैदा हो गई है.

इस बार बड़े पैमाने पर लोग सुरक्षाबलों के पेलेट गन से फ़ायर किए गए छर्रों से घायल हुए हैं. अबतक 100 से अधिक लोगों की आंखें छर्रों के कारण बुरी तरह ज़ख्मी हुई हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)