यूपीः ज़हरीली शराब से 17 मरे, कई बीमार

उत्तर प्रदेश में शराब की एक दूकान (फाइल फोटो).

इमेज स्रोत, Manoj Singh

इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश में शराब की एक दूकान (फाइल फोटो).
    • Author, समीरात्मज मिश्र
    • पदनाम, लखनऊ से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

उत्तर प्रदेश के एटा ज़िले के अलीगंज इलाके में ज़हरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई.

ज़हरीली शराब पीने के बाद बीमार हुए लोगों का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया है. राज्य सरकार ने लापरवाही बरतने के आरोप में 11 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.

जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है उनमें एटा के जिला आबकारी अधिकारी बीके सिंह भी शामिल हैं.

राज्य सरकार ने हादसे में मरने वालों के परिवार को दो-दो लाख रुपए की मदद का एलान किया है. बीमारों को पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही सरकार इलाज मुफ़्त कराएगी.

इमेज स्रोत, Reuters

पुलिस के मुताबिक अलीगंज के लुहारी दरवाजा और लौखेरा गांव में शुक्रवार देर शाम शराब पीने के कारण के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ लोगों की बाद में ज़िला अस्पताल में मौत हुई.

बताया जा रहा है कि क़रीब बीस लोगों का अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक बीमार लोगों की संख्या का सही पता लगाया जा रहा है.

पिछले साल भी लखनऊ के पास मलीहाबाद में ज़हरीली शराब पीने से 35 लोगों की मौत हो गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)