जाकिर नाइक को नहीं मिल रही प्रेस कांफ्रेंस की जगह

इमेज स्रोत, Facebook
- Author, सुशांत मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
अपने प्रवचनों को लेकर आजकल चर्चा में चल रहे डॉक्टर ज़ाकिर नाईक को मुंबई में संवाददाता सम्मलेन करने के लिए जगह नहीं मिल रही है.
डॉक्टर नाइक के पीआर ने बताया कि अभी तक मुंबई के चार फ़ाइव होटल प्रेस कांफ़्रेंस के लिए जगह देने से इनकार कर चुके हैं.
उनके मैनेजर आरिफ़ मलिक ने कहा, '' एक होटेल के मैनेजर ने ऑफ़ दि रिकॉर्ड हमें कहा है कि मुंबई पुलिस ने सभी होटलों से हमें जगह न देने का अनुरोध किया है.''
उन्होंने बताया कि संवाददाता सम्मेलन के लिए जगह तलाशने की कोशिश की जा रही है.
इस संबंध में जब होटलों से संपर्क किया गया तो होटलों के मैनेजर ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

इमेज स्रोत, EPA
उन्होंने ईमेल के ज़रिए सवालों के जवाब देने का आश्वासन दिया है.
इस महीने के शुरू में बांग्लादेश के ढाका के एक कैफे में हमला हुआ था. इसमें एक भारतीय लड़की समेत 28 लोग मारे गए थे. बांग्लादेश की सरकार का कहना है कि इस हमले को अंजाम देने वालों में से कुछ लोग डॉक्टर ज़ाकिर नाईक से प्रेरित था.
बांग्लादेश सरकार ने डॉक्टर ज़ाकिर नाइक के टीवी चैनल पीस टीवी पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इसके बाद से ही डॉक्टर नाइक की आलोचना शुरू हो गई है. महाराष्ट्र और केंद्र सरकार ने कई स्तरों पर डॉक्टर नाइक और उनकी संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की जांच करा रही है.
डॉक्टर ज़ाकिर नाइक ने एक बयान में कहा है कि वो किसी भी रूप में चरमपंथ या हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












