तेजस पर शाह की मोदी को बधाई, हो गई खिंचाई

इमेज स्रोत, AmitShah
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भारत के स्वनिर्मित लड़ाकू विमान तेजस के वायुसेना में शामिल होने पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी.
उन्होंने ट्वीट किया, "तेजस के वायुसेना में शामिल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को बधाई. गर्व के पल."
कुछ लोगों को अमित शाह का तेजस के लिए मोदी को बधाई देना नागवार लगा.
वन नेशन पार्टी के नाम से चल रहे अकाउंट से शाह को जवाब दिया गया, "वे गांधी परिवार की पूजा करते थे, आप मोदी की कर रहे हो. कोई फ़र्क़ नहीं है. विमान बनाने वाले वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दीजिए. थोड़े बड़े हो जाइए."
रवि चंद्र ओलेटी ने पूछा, "उन सब लोगों का क्या जिन्होंने इस पर काम किया?"

इमेज स्रोत, AmitShah
जब लोगों ने सवाल उठाया तो अमित शाह ने इसके क़रीब एक घंटे बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा, "हमारे वैज्ञानिकों ने एक बार फिर साबित किया कि वो विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं और मज़बूत नेतृत्व का साथ मिलने पर वो महान नतीजे हासिल कर सकते हैं."
हमारा एमपी नाम के अकाउंट से शाह को जवाब दिया गया, "पहले इतने विद्वान् नहीं थे हमारे वैज्ञानिक, परन्तु मोदी जी के पीएम बनते ही उनमें विद्वता आ गई. वाह मोदी जी वाह."
भारत निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस का विकास क़रीब तीन दशक पहले शुरू हुआ था.
इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने विकसित किया है. इस विमान में कई विदेशी पुर्जे भी लगे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












