'फेकूजी हवे दिल्ला मा' पर कोई बैन नहीं

इमेज स्रोत, prashant dayal
- Author, प्रशांत दयाल
- पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखी गई गुजराती पुस्तक 'फेकूजी हवे दिल्ली मा' किताब की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा.
इस किताब को बैन करने के लिए अहमदाबाद की स्थानीय अदालत में याचिका दायर की गई थी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया.
यह किताब गुजरात कांग्रेस के नेता जयेश शाह ने लिखी है.
अदालत में याचिका करने वाले नरसिंह सोलंकी के अपनी याचिका में कहा था कि नरेन्द्र मोदी पर लिखी गई यह किताब पढ़ कर उन्हें दुख हुआ है और इस किताब में प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने का प्रयास किया गया है.
उनकी दलील थी कि अभी मोदी सरकार को सिर्फ दो साल हुए हैं. देश की जनता से उन्होंने जो वादे किये हैं उनको पूरा करने के लिए वक्त है, लेकिन इस पुस्तक में उन वादों का मज़ाक उड़ाया गया है इसी कारण किताब की बिक्री रोक देनी चाहिए.

इमेज स्रोत, prashant dayal
दोनों पक्षों को सुनने के बाद जज एबी दवे ने याचिका को ख़ारिज करते हुए कहा, 'याचिकाकर्ता को व्यक्तिगत रूप से कोई नुकसान हुआ हो, ऐसा अदालत नहीं मानती, लेखक ने जो लिखा है वह उसका व्यक्तिगत मत है, वह उसका अधिकार हे, उस पर अदालत रोक नहीं लगा सकती.'
इस संबंध में बीबीसी ने किताब के लेखक जयेश शाह से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने बीबीसी से बातचीत में आरोप लगाया, "गुजरात के लोगों को बुद्धू बनाने के बाद अब मोदीजी देश को मूर्ख बना रहे हैं और यही बात किताब में है."
हालांकि भाजपा के प्रवक्ता भरत पंड्या ने बीबीसी को बताया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में लगातार दुष्प्रचार हो रहा है लेकिन देश की जनता सब जानती हे, ऐसी किताब से कोई फर्क नहीं पड़ता."
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












