तो पश्चिम बंगाल क्या बांग्लादेश में है?

इमेज स्रोत, BBC BANGLA
- Author, अमिताभ भट्टासाली
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, कोलकाता
देश का नाम है बांग्लादेश और देश की राजधानी है ढाका.
ये किसी बांग्लादेशी छात्र का जवाब नहीं है. पश्चिम बंगाल के बर्दवान ज़िले के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के कुछ छात्रों ने ये चौंकाने वाला जवाब दिया है.
दरअसल, बर्दवान में प्राथमिक शिक्षा के स्तर और उसकी गुणवत्ता को जानने के लिए ज़िला प्राथमिक शिक्षा बोर्ड औचक निरीक्षण का अभियान चला रहा है.
जिला बोर्ड के प्रमुख अचिंत्य चक्रवर्ती ने बीबीसी बांग्ला को बताया, “कुछ छात्रों ने हमें ग़लत जवाब दिए हैं, लेकिन कुछ बेहतरीन जवाब भी मिले.”
इन निरीक्षणों के दौरान बर्दवान के ज़िलाधिकारी सौमित्र मोहन भी मौजूद थे. उन्हें कई छात्रों के जवाब पर काफ़ी अचरज हुआ.
अचिंत्य चक्रवर्ती ने बीबीसी बांग्ला को ये भी बताया कि इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के स्तर और पढ़ाई के तौर तरीक़ों की समीक्षा की जाएगी.

दरअसल राज्य सरकार की ओर से हाल ही में राज्य के सभी प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को कपड़े, जूते, किताबें मुफ़्त देने की शुरुआत हुई है.
इसके बाद ही बर्दवान ज़िला प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने गुणवत्ता की जांच परख के लिए औचक निरीक्षण शुरू किया है.
इस अभियान के आधार पर अगले एक महीने में रिपोर्ट तैयार होगी और उसके बाद ही अगली कार्रवाई की रूपरेखा तय होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












