टॉपर्स घोटाले पर भिड़े गिरिराज और तेजस्वी

इमेज स्रोत, Tejashwai Yadav Tweet
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर्स को लेकर चल रहा विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है.
इस मामले में टॉपर्स को फेल कर दिया गया है. उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज है और मुख्य अभियुक्त बच्चा राय की गिरफ़्तारी भी हो चुकी है.
लेकिन इस मामले पर हुई बिहार की किरकिरी को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह में ठन गई है.
रविवार को तेजस्वी यादव ने बच्चा राय के साथ गिरिराज सिंह की तस्वीर ट्वीट की थी और लिखा था- मोदी जी के प्रिय मंत्री अभियुक्त और उनके पिता के साथ. वे मुख्य अभियुक्त बच्चा राय के पारिवारिक मित्र हैं और बस पार्टनर भी हैं.

इमेज स्रोत, GIRIRAJ SINGH TWEET
इसके जवाब में गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ बच्चा राय की तस्वीर ट्वीट की है.
गिरिराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा है- 'प्रिय तेजस्वी जी. आपके पिता लालू जी और अंकल नीतीश बाबू के साथ बच्चा राय की कुछ दुर्लभ तस्वीरें. कोई स्पष्टीकरण?'

इमेज स्रोत, biharpictures.com
बात यहीं थमी नहीं. इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया- अगर आरोपी बच्चा राय हमारा करीबी होता, तो गिरिराज जी आपकी जगह हमारे लोग उसे अवार्ड दे रहे होते आप नहीं. समझे कि नहीं.
ये तस्वीरें बिहार के इन दोनों नेताओं ने ट्वीट की हैं और बीबीसी इन तस्वीरों की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकती है.
अब देखना ये है कि सोशल मीडिया में तेजस्वी यादव और गिरिराज सिंह के बीच की जंग कहाँ तक जाती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













