गूगल ने पंचम को सलाम पेश किया

आरडी बर्मन पर गूगल डूडल

इमेज स्रोत, Other

आप सोमवार को जैसे ही गूगल खोलेंगे तो एक ख़ास डूडल पाएंगे.

ये है गूगल की मशहूर संगीतकार आरडी बर्मन को श्रद्धांजलि.

पंचम के नाम से जाने जाने वाले राहुल देव बर्मन (आरडी बर्मन) का आज 77वां जन्मदिन है और इसी मौक़े पर गूगल ने उनके लिए ख़ास डूडल बनाकर अपना सलाम पेश किया है.

आरडी बर्मन

इमेज स्रोत, Pancham Unmixed

इमेज कैप्शन, एक गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान आशा भोसले और आरडी बर्मन

60, 70 और 80 के दशक में कई सुपरहिट गाने देने वाले आरडी बर्मन को हिंदी फ़िल्मों में आधुनिक संगीत का जनक माना जाता है.

वो विविधतापूर्ण और प्रयोगधर्मी संगीत के लिए बेहद मशहूर थे.

किशोर कुमार, लता मंगेशकर और आशा भोसले ने उनके कई यादगार गीतों को अपनी आवाज़ दी.

चार जनवरी 1994 को आरडी बर्मन का निधन हो गया था.

आरडी बर्मन, गुलज़ार

इमेज स्रोत, Bramhanand Singh

इमेज कैप्शन, अपने दोस्त गीतकार गुलज़ार के साथ आरडी बर्मन

विधु विनोद चोपड़ा की फ़िल्म '1942 अ लव स्टोरी' उनके संगीत से सजी आख़िरी फ़िल्म थी.

इसके गाने भी सुपरहिट हुए लेकिन अपनी इस आख़िरी कामयाबी को देखने से पहले ही पंचम दुनिया छोड़ चुके थे.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)