'भारत की बांह मोड़ने की सलाह देने वाला देशभक्त?'

इमेज स्रोत, PTI
केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम को लेकर भारतीय जनता पार्टी में मतभेद खुलकर सामने आ गया है.
लगता है कि अरविंद सुब्रमण्यम के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने वाले पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी इस मामले में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.
गुरुवार की सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट करके स्वामी ने अरविंद सुब्रमण्यम पर तंज कसा है और कई आरोप लगाए.

एक दिन पहले ही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्वामी की मांग को उनकी निजी राय बताया था और अरविंद सुब्रमण्यम का बचाव किया था.
इसके जवाब में सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा है- अगर भाजपा की केंद्र सरकार ये कहती है कि उसे अरविंद सुब्रमण्यम के बारे में सब कुछ पता है और वो अब भी एक 'एसेट' हैं, तब मैं अपनी मांग टाल दूँगा. मैं सच साबित होने तक इंतज़ार करूँगा.
सुब्रमण्यम स्वामी ने 13 मार्च 2013 को अमरीकी कांग्रेस में अरविंद सुब्रमण्यम के बयान का ज़िक्र किया है और दावा किया है कि अरविंद ने उस समय कहा था- भारतीय कंपनियों और निर्यातकों के साथ भेदभाव करने की अमरीकी पहल भारत पर दबाव डालेगी कि वो अर्थव्यवस्था को और खोले.
स्वामी ने आगे लिखा है- अगर एक भारतीय जहाँ काम करता है, उस देश को ये सलाह दे कि वो भारत की बांह मरोड़े, तो क्या उसे देशभक्त ठहराया जा सकता है, या उसे माफ़ किया जा सकता है, अगर ऐसा है तो मैं अपनी मांग छोड़ता हूँ.
सुब्रमण्यम स्वामी ने अरविंद सुब्रमण्यम की आलोचना करते हुए उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की थी और यहां तक कहा कि अरविंद अमरीका में काम करते रहे हैं और किसी को पता नहीं कि वो भारत के नागरिक भी हैं या नहीं.

इमेज स्रोत, Reuters
लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सुब्रमण्यम स्वामी के बयान से ख़ुद को अलग कर लिया.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, ''सरकार को अपने मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम में पूरा भरोसा है और वो सरकार को समय-समय पर महत्वपूर्ण सलाह देते रहे हैं. उनके बारे में सुब्रमण्यम स्वामी की राय से हम इत्तेफ़ाक़ नहीं रखते हैं.''

इमेज स्रोत, bbc
इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की लगातार आलोचना की थी जिसके बाद राजन ने आरबीआई गवर्नर पद पर इस कार्यकाल के बाद न बने रहने का फ़ैसला किया था.
इस बारे में पूछे जाने पर जेटली का कहना था कि सरकार ने रघुराम राजन मामले में भी राजन का बचाव किया था.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रायड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> से यहां जुड़ें.)












