'राहुल जी, लोकसभा में मनोरंजन कौन करेगा'

इमेज स्रोत, Getty
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार की सुबह ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि वे कुछ दिनों की विदेश यात्रा पर जा रहे हैं.
लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया है कि वे कहाँ जा रहे हैं और कब लौटेंगे. रविवार को राहुल गांधी का जन्मदिन था. उन्होंने अपने ट्वीट में उन सभी को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी.
राहुल गांधी ने सबको अलग से भी धन्यवाद का संदेश भेजा है. लेकिन विदेश यात्रा को लेकर उनके ट्वीट पर ख़ूब चुटकियाँ ली जा रही है.
पिछले साल भी वे कई दिनों तक देश से बाहर रहे थे, जिसका बीजेपी ने ख़ासकर पर काफ़ी मज़ाक उड़ाया था.
इस बार भी लोगों को जैसे ही राहुल गांधी के विदेश जाने की सूचना मिली, लोगों ने मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया. कई लोग राहुल गांधी के समर्थन में भी आए.
लेकिन ज़्यादातर लोगों ने मज़ाक ही उड़ाया है.

इमेज स्रोत, Other
ऋषि बागड़ी ने ट्विटर हैंडल @rishibagree से लिखा है- गुप्त विदेश यात्राएँ उनकी निजी ज़िंदगी का हिस्सा है, लेकिन यही लोग मोदी की आधिकारिक विदेश यात्राओं पर सवाल उठाते हैं.
व्यानी सिंह ने ट्विटर हैंडल @_vyani 6h6 से लिखा है- जा रहे हो तो प्लीज वापस मत आना. हम आपके बिना मैनेज कर लेंगे.
साहिल (@shailu_CA) ने लिखा है- भाई साहब लोकसभा में मनोरंजन कौन करेगा. प्लीज मॉनसून सत्र के समय आ जाना.
पगलेट नाम से ट्विटर हैंडल @PuraneeBastee से लिखा गया है- सर जल्दी आना, उत्तर प्रदेश चुनाव में आपको कांग्रेस की लुटिया डूबाना है.
रामराव कुलकर्णी ने लिखा है- यूपी और पंजाब चुनाव से पहले आ जाइए. आपके नेतृत्व में हम कांग्रेस मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल करेंगे.
ट्विटर हैंडल @manojsirsa से मनोज ने लिखा है- गर्मी में भारत में रहना क़ानूनन जुर्म है.
डॉली ने लिखा है- योगा दिवस से पहले भागो दिवस.

इमेज स्रोत, Other
@doctorcorrupto ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- मेरे को भी ले चलो ना बाबा. पैसा तो मेरा ही है.
मनोज ने लिखा है- संदेश देना कोई अपराध नहीं है. लोगों को मारना अपराध है. राहुल गांधी ऐसे घिनौने काम नहीं करते.
भारत नायक ने ट्विटर हैंडल @bharatpnaik से लिखा है- आप भाजपा के एक मज़बूत स्तंभ हैं. इसलिए पंजाब और यूपी चुनाव से पहले वापस आ जाइए.
सत्य प्रकाश त्यागी ने (@satyaprakashty1) लिखा है- गुड लक राहुल जी आप मौज लो काम करने के लिए हमारे पास मोदी जी है वो लगातार काम कर रहे हैं.
@SupariShambhu ने लिखा है- किसान मर रहे हैं. लोकतंत्र ख़तरे में हैं. अभिव्यक्ति की आज़ादी पर पाबंदी है. आपका देश संकट में है और आप छुट्टियों पर कैसे जा सकते हैं.
नराला रत्नाकर ने ट्विटर हैंडल @narala_Ratnaker से लिखा है- आपकी यात्रा मंगलमय हो. मैं आपका अनुयायी हूँ. मैं हमेशा आपके साथ हूँ. मुझे इसकी चिंता नहीं कि आप सत्ता में वापस आते हैं या नहीं.

इमेज स्रोत, Other
कुणाल घोष (@Ckpghoshkunal) ने मोदी समर्थकों की टिप्पणी करते हुए लिखा है- मोदी भक्तों का खुजली चालू.
डॉक्टर अमित सिंह ठाकुर (@Amitsinghdewas) ने लिखा है- जो व्यक्ति आदरणीय प्रधानमंत्री जी की राष्ट्रहित की आधिकारिक यात्रिओं पर सवाल उठाता रहा वो आज पुन: गोपनीय विदेश यात्रा पर रवाना.
सरोज ने लिखा है- अकेले अकेले कहाँ जा रहे हो. हमे साथ ले लो जहाँ जा रहे हो.
बुडेरा बीर सिंह ने ट्विटर हैंडल @beersin91551695 ने लिखा है- देश के सभी लोग और युवा का आप पर पूरा भरोसा है. शुभकामना.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












